ETV Bharat / state

जमुईः ऑपरेशन कराने आई महिला की मौत, नाराज परिजनों ने नर्सिंग होम को किया आग के हवाले - मुआवजे की मांग

महिला की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई वह इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे परिजनों ने डॉक्टर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 8:07 PM IST

जमुईः जिले में सोमवार को खैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोह चौक स्थित लाइफ केयर नर्सिंग होम में इजाल के दौरान एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से नाराज परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने नर्सिंग होम में घुसकर तोड़फोड़ कर क्लीनिक को आग के हवाले कर दिया. वहीं, शव को हरदीमोह मार्ग पर रखकर सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.

पथरी का ऑपरेशन कराने आई थी महिला
मृतक रेखा देवी बेला गांव की रहने वाली थी. परिजनों ने बताया कि रविवार की देर रात उसे पथरी के ऑपरेशन के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. यहां ऑपरेशन से पहले 50 हजार रुपये जमा करा लिया गया. इसके बाद डॉक्टर अजय ने महिला का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद सभी लोग अपने रूम में सोने चले गए. सोमवार की सुबह डॉक्टर ने महिला की जांच करने ऑपरेशन कक्ष में पहुंचे तबतक महिला की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद डॉक्टर और कंपाउडर फरार हो गए हैं.

jamui
हंगामा करते लोग

डॉक्टर और कंपाउंडर पर प्राथमिकी दर्ज
महिला की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई वह इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे परिजनों ने डॉक्टर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की. मामले में नर्सिंग होम के डॉक्टर और कंपाउंडर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मुआवजे का मिला आश्वासन
घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद यादव और अपर निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. चंदेश्वर प्रसाद यादव ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी और परिजन को मुआवजा देने का आश्वासन दिया.

जमुईः जिले में सोमवार को खैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोह चौक स्थित लाइफ केयर नर्सिंग होम में इजाल के दौरान एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से नाराज परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने नर्सिंग होम में घुसकर तोड़फोड़ कर क्लीनिक को आग के हवाले कर दिया. वहीं, शव को हरदीमोह मार्ग पर रखकर सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.

पथरी का ऑपरेशन कराने आई थी महिला
मृतक रेखा देवी बेला गांव की रहने वाली थी. परिजनों ने बताया कि रविवार की देर रात उसे पथरी के ऑपरेशन के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. यहां ऑपरेशन से पहले 50 हजार रुपये जमा करा लिया गया. इसके बाद डॉक्टर अजय ने महिला का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद सभी लोग अपने रूम में सोने चले गए. सोमवार की सुबह डॉक्टर ने महिला की जांच करने ऑपरेशन कक्ष में पहुंचे तबतक महिला की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद डॉक्टर और कंपाउडर फरार हो गए हैं.

jamui
हंगामा करते लोग

डॉक्टर और कंपाउंडर पर प्राथमिकी दर्ज
महिला की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई वह इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे परिजनों ने डॉक्टर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की. मामले में नर्सिंग होम के डॉक्टर और कंपाउंडर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मुआवजे का मिला आश्वासन
घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद यादव और अपर निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. चंदेश्वर प्रसाद यादव ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी और परिजन को मुआवजा देने का आश्वासन दिया.

Intro:जमुई ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने क्लीनिक में किया तोड़फोड़ कर किया आग के हवालेBody:जमुई खैरा ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने क्लीनिक में किया तोड़फोड़ कर किया आग के हवाले

आक्रोशित ग्रामीणों ने खैरा-सोनो मुख्य मार्ग किया जाम
इस मामले डॉक्टर और कंपाउंडर पर प्राथमिकी दर्ज

जमुई खैरा-थाना क्षेत्र के हरदीमोह चौक स्थित लाइफ केयर नर्सिंग होम में सोमवार को ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इस दौरान आक्रोशित स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने क्लीनिक में घुसकर तोड़फोड़ कर क्लीनिक को आग के हवाले कर दिया और खैरा -सोनो मुख्य मार्ग हरदीमोह के समीप शव रखकर सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा और गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा ।मृतक महिला की पहचान बेला गांव निवासी अशोक यादव की पत्नी रेखा देवी 37 वर्षीय के रूप में हुई है ।

मृतक के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार बेला गांव निवासी अशोक यादव अपनी पत्नी को लेकर रविवार की देर रात्रि हरदीमोह चौक स्थित लाइफ केयर नर्सिंग होम पथरी का ऑपरेशन कराने क्लीनिक पहुंचा डॉक्टर ने ऑपरेशन के पूर्व उसे पचास हजार रुपये ऑपरेशन के नाम पर जमा करवाया चिकित्सक अजय कुमार एवं कंपाउंडर ने रेखा देवी को नशा की सुई दिया उसके बाद उसका ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन के बाद सभी लोग अपने रूम में सोने के लिए चले गये। सोमवार की सुबह लगभग जब चिकित्सक क्लीनिक पहुंचे तो उसका नब्ज देखने के बाद मृत पाया गया यह स्थिति देखकर चिकित्सक और उनके कंपाउंडर फरार हो गया दोनों को फरार होते देख परिजनों को शंका हुई जब अशोक यादव अपनी पत्नी के पास पहुंचा तो उसकी पत्नी दम तोड़ चुकी थी और वह जो जोर से हल्ला मचाना शुरू कर दिया हल्ला सुनकर हरदीमोह चौक के ग्रामीण वहां दौड़ पड़े और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने बेला गांव को दिया और वहां से सैकड़ों की संख्या में बेला से हरदीमोह चौक पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों खैरा-सोनो मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे एवं गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे जाम कर रहे परिजनों ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण रेखा देवी की मौत हुई है क्लीनिक में ना तो दवाई मौजूद था दो-तीन दिन पूर्व ही चिकित्सक ने हमें सस्ते दामों में ऑपरेशन करने की बात बताई इसी लोभ में मुझे फंसाया और में विश्वास पाकर इस चिकित्सक के पास ऑपरेशन करवाने आया

इस घटना की सूचना पाकर खैरा थानाअध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद यादव एवं अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर परिजनों को काफी समझा-बुझाकर जाम हटवाए और सबको पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया साथ ही साथ थानाअध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी किया जायेगा मुआवजा को लेकर वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जाएगा जल्दी मुआवजे की राशि दी जाएगी

राजेश जमुईConclusion:

आक्रोशित ग्रामीणों ने खैरा-सोनो मुख्य मार्ग किया जाम जांच और कारवाई के आश्वासन के बाद टूटा जाम
इस मामले डॉक्टर और कंपाउंडर पर प्राथमिकी दर्ज डॉक्टर और कंपाउंडर क्लिनिक छोड़कर फरार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.