ETV Bharat / state

जमुई: अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की मौत, परिजनों ने मालिक के घर के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए मजदूर के परिजनों ने काम करने वाल मालिक के घर के सामने शव रख कर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की. वहीं, परिजनों का कहना था कि वो अपने घर का अकेला कमाने वाला था. इसलिए मुआवजा दिया जाए.

family create ruckus After the death of labour in jamui
family create ruckus After the death of labour in jamui
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 9:19 PM IST

जमुई: सरौन थाना क्षेत्र के गोपीडीह गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने काम करने वाले मालिक के घर के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया. साथ ही 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की.

ये भी पढ़ें- बांका में अलग-अलग ठिकानों से भारी मात्रा में शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार

मृतक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलिया गांव निवासी 30 साल के विजय बेरसा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वो गोपीडीह गांव में अनूप उपाध्याय के घर पर मजदूरी कर रहा था. इसी दौरान पानी पीने के लिए चकाई-देवघर मेन रोड पार कर चापाकल पर जा रहा था. सड़क पार करने करते समय अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद गृहस्वामी ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान मजदूर विजय की मौत हो गई. इसके बाद पोस्टमार्टम कर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया.

10 लाख रुपये मुआवजे की मांग
इस घटना से गुस्साए परिजनों ने अनूप उपाध्याय के घर के सामने शव के साथ प्रदर्शन किया. साथ ही 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की. परिजनों का कहना था कि विजय घर का एकमात्र कमाने वाला था. इसलिए जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक प्रदर्शन करेंगे. हालांकि इस घटना के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है.

जमुई: सरौन थाना क्षेत्र के गोपीडीह गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने काम करने वाले मालिक के घर के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया. साथ ही 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की.

ये भी पढ़ें- बांका में अलग-अलग ठिकानों से भारी मात्रा में शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार

मृतक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलिया गांव निवासी 30 साल के विजय बेरसा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वो गोपीडीह गांव में अनूप उपाध्याय के घर पर मजदूरी कर रहा था. इसी दौरान पानी पीने के लिए चकाई-देवघर मेन रोड पार कर चापाकल पर जा रहा था. सड़क पार करने करते समय अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद गृहस्वामी ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान मजदूर विजय की मौत हो गई. इसके बाद पोस्टमार्टम कर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया.

10 लाख रुपये मुआवजे की मांग
इस घटना से गुस्साए परिजनों ने अनूप उपाध्याय के घर के सामने शव के साथ प्रदर्शन किया. साथ ही 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की. परिजनों का कहना था कि विजय घर का एकमात्र कमाने वाला था. इसलिए जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक प्रदर्शन करेंगे. हालांकि इस घटना के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.