जमुई: विश्व गौरेया दिवस के अवसर पर वन विभाग ने नागी पक्षी आश्रयणी केंद्र पर बच्चों के बीच चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में अलग-अलग दस विद्यालयों से कुल 85 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में गौरेया पक्षी पर विशेष रूप से आकर्षक तस्वीर और निबंध का विषय प्रतिभागियों को दिया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने रंगों के मेल से आकर्षक और सुंदर तस्वीर बनाई. निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने गौरेया पर विशेष आलेख को अपने निबंध में उजागर किया.
ये भी पढ़ें- जमुई: राशनकार्ड बनवाने की जद्दोजहद, परेशान हो रहीं महिलाएं
विश्व गौरेया दिवस पर आयोजन
प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद निर्णायकों के द्वारा सभी प्रतिभागियों की चित्रकला और निबंध देखने के बाद निबंध में प्रथम स्थान पर हिमांश कुमार, द्वितीय स्थान गौरव कुमार और तृतीय स्थान पर आनंद राज को चुना. वहीं, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः अदिती निराला, विवेक कुमार और आरर्व निराला रहे.
निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता
मौके पर गौरेया पर सांत्वना पुरस्कार पप्पू कुमार वनकर्मी को पुरस्कार दिया.जिन्होने आकर्षित तस्वीर बनाकर लोगों का मन मोह लिया. वन प्रमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार ने पुरस्कार देने के बाद उपस्थित बच्चों को गौरेया के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि विश्व के कई देशों मे गौरेया पाई जाती है. यह दिवस लोगों में गौरेया के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उसके संरक्षण के लिये मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें- जमुई: मंत्री नीरज कुमार बबलू का BJP कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
बच्चों को किया जागरूक
इस मौके पर विद्यालय निदेशक सुरेंद्र निराला ने बताया कि धरती पर विलुप्त पक्षियों के संरक्षण को लेकर हम लोगों को जागरूक होना होगा. तभी धरती पर सुंदर और आकर्षक पक्षियों को हम लोग देख सकेंगे, नहीं तो हम लोग सिर्फ किताबों में तस्वीर के माध्यम से इन पक्षियों को जान सकेंगे.