जमुई : बिहार के जमुई में थाना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल,थाना में लगे सीसीटीवी कैमरा ठीक करने पहुंचे एक फील्ड इंजीनियर की करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना जिले के चरका पत्थर थाना परिसर की है. घटना की जानकारी मिलते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान बक्सर जिले के सोनी पत्तर निवासी अशोक पांडेय के 30 वर्षीय पुत्र आलोक पांडेय के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस ने मृतक इंजीनियर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें : हिरासत में लिए गए बुजुर्ग की थाने में मौत, इलाके में तनाव का माहौल
करंट लगने से हुई मौत : बताया जाता है कि आलोक पांडेय टाटा एडवांस कंपनी में फील्ड इंजीनियर की पोस्ट पर कार्यरत था और मंगलवार की दोपहर बाद अपने सहयोगी मनोज कुमार के साथ सीसीटीवी कैमरा ठीक करने के लिए चरका पत्थर थाना गया था. वह थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाकर चेक कर रहा था. तभी उसे करंट का जोरदार झटका लग गया और वह सीढ़ी से नीचे गिर गया. इस दौरान वहां मौजूद उसके सहयोगी व थाना की पुलिस आनन-फानन में इलाज के लिए सोनो अस्पताल ले गए.
अस्पताल में डाॅक्टर ने किया मृत घोषित : अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉ. मृत्युंजय पंडित ने जांच के बाद फील्ड इंजीनियर को मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के सहयोगी मनोज कुमार ने बताया कि फील्ड इंजीनियर आलोक पांडेय सीसीटीवी कैमरा लगाकर उसे चेक करने के लिए उसे अंदर एलइडी में देखने को कहा. जब मैं एलईडी देखने अंदर गया और बाहर निकला, तब तक इंजीनियर सीढ़ी से नीचे जमीन पर गिरा हुआ बेहोशी की हालत में मिला.
"सीसीटीवी कैमरा लगाने के दौरान अचानक युवक गिर गया जिसे इलाज के लिए भेजा गया था लेकिन उसकी मौत हो गई."- अभिनंदन कुमार, थानाध्यक्ष, चरका पत्थर