जमुईः दानापुर मंडल के रेल डीआरएम सुनील कुमार झाझा स्टेशन का पहली बार निरीक्षण करने अपने विशेष सैलुन से झाझा पहुंचे. सर्वप्रथम उन्होंने रेलवे हील काॅलोनी का जायजा लिया. उसके बाद क्रूलोबी, रनिंग रूम, मेमू शेड, स्टेशन क्लब सहित रेलवे स्टेशन के बाहर खाली परिसर का जायजा लेते हुये, कई आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिए.
रेल डीआरएम निरीक्षण करने पहुंचे झाझा स्टेशन
रेल डीआरएम क्रूलोबी में पहुंचकर रेलवे चालक, उपचालक, गार्ड की बुकिंग, पंजीयन पुस्तिका के बारे में विस्तृत जानकारी ली. साथ ही रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में बन रहे भवन निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुये उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इसे पूरा करें. साथ ही रंग रोगन कर बाहरी दीवार पर मधुबनी पेंटिग के साथ बेहतर लाईट की व्यवस्था अवश्य करें.
रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर का लिया जायजा
वहीं, रनिंग रूम पहुंचकर रनिंग रूम इंचार्ज से विस्तृत जानकारी लेते हुये पूछा कि लाॅकडाउन के पूर्व और वर्तमान समय मे कितने रनिंग कर्मी आ रहे हैं. रनिंग कर्मचारियों के भोजन से संबंधित जानकारी ली. साथ ही किचन शेड और कमरों का निरीक्षण किया. रनिंग रूम के क्षतिग्रस्त दीवार को जल्द से जल्द दुरस्त करने का निर्देश दिया.
कोच के रख रखाव की ली जानकारी
वहीं, मेमू शेड पहुंचकर वांशिग पीट सहित कोच के रख रखाव की जानकारी ली. रेल डीआरएम ने बताया कि फुट ओवर ब्रीज का कार्य लाॅकडाउन के कारण रुक गया था, जो जल्द ही शुरू हो जायेगा. वहीं कोच की संख्या बढ़ाये जाने पर कहा कि आने वाले समय में कोच की संख्या बढ़ेगी. इसके लिये हमलोग तैयारी पर चर्चा कर रहे हैं.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान डीआरएम के साथ दानापुर के वरीय पदाधिकारी के अलावा स्थानीय पदाधिकारी, स्टेशन प्रबंधक एसएल सोरेन, आरपीएफ इंस्पेक्टर आर के कच्छवाहा, आईओडब्लू ए हेम्ब्रम, सहायक आईओडब्लू वरूण कुमार, मेमू शेड डी संजीव कुमार, पावर हाॅउस फार्मेन एम जोहा, टीआई रवि गुप्ता, एसएस रवि माथुरी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.