जमुई: चकाई थाना अंतर्गत चकाई जमुई मुख्य मार्ग एनएच- 333 पर धोबघाट पुल से पास गुरुवार की शाम एक पिकअप के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक और खलासी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार आसनसोल से पाइप लेकर पटना जा रही पिकअप तेज रफ्तार में होने की वजह से असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी.
चालक और खलासी फरार
इसकी वजह से उस पर रखा पाइप बिखर गया. वहीं चालक और खलासी भी आंशिक रूप से जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक और खलासी घायल अवस्था में ही मौके से फरार हो गए.
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटना ग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया. पुलिस फिलहाल चालक और खलासी का पता लगाने में जुट गई है.