जमुई(झाझा): जिला मुख्यालय के बाद झाझा में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए डीएम अवनीश कुमार ने हालातो का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने झाझा बाजार का निरीक्षण किया.
बाजार वासियों से गाइडलाइन फॉलो करने की अपील
डीएम ने बाजार वासियों से अपील किया कि कोरोना जैसे घातक बीमारी से हमलोगों को बचना है. इसके लिए सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है. उसका पालन करना होगा. लोग आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें. जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का खास ध्यान रखें.
कोरोना नियमों के उल्लंघन पर होगा कार्रवाई
डीएम ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि बाजार में जिस दिन दुकान को खुलने का इजाजत दी गयी है उस दिन ही दुकानदार दुकान को खोलें. इसके अलावे जो लोग नियमो का उल्लघंन करने पर कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना चेन को तोड़ना हमारी प्राथमिकता
उन्होंने लोगो से कहा कि कोरोना के बढ़ते चेन को हमलोगों को मिलकर ही तोड़ना है. इसके लिये प्रशासन की मदद करें और स्वयं जागरूक होते हुए दूसरो को भी जागरूक करें.