जमुई: डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सोमवार को मुख्यालय स्थित एनआईसी सभागार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले के विभिन्न प्रखंडों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन का जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डीएम ने कहा कि सभी प्रखंड कार्यालय आधार कार्ड लिंक विहीन राशनकार्डधारियों की सूची तैयार करें और इसे आधार नंबर से जोड़ें, ताकि समय पर लोगों को सरकार की ओर से दी जानेवाली मदद उन्हें मुहैया करायी जा सके.
प्रखंड स्तर पर 100-100 बेड के आईसोलेशन सेंटर का हो गठन-डीएम
वही डीएम ने बीडीओ को अगाह करते हुए कहा कि प्रखंड स्तर पर 100-100 बेड के आईसोलेशन सेंटर का गठन करें ताकि 3 मई के बाद लॉक डाउन खुलने की स्थिति में बाहर से आये नागरिकों को वहां सुरक्षित रखा जा सके. उन्होंने इन सेंटरों पर भोजन, शौचालय, रौशनी, पानी के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए. डीएम नेे 27 अप्रैल के बाद बाहर से आने वाले लोगों का डाटा तैयार कर उनपर विशेष निगरानी रखनेे का भी निर्देश दिया.
जिले की सीमा को पूरी तरह सील रखने का निर्देश
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जिले की सीमा को पूरी तरह सील रखने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी आने-जाने वाले वाहनों और नागरिकों पर विशेष निगरानी की जरूरत है. उन्होंने लॉक डाउन के नियमों का पालन किए जाने के लिए पुख्ता प्रबंध करने की बात कही. उन्होंने कोरोना वायरस को जानलेवा बीमारी करार देते हुए कहा कि जिले को इससे बचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस दौान एडीएम कुमार संजय प्रसाद समेत कई अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद रहे.