जमुई: भाजपा (BJP) नेता और मंत्री जनक राम (Janak Ram) के सामने मंच से भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष साधना सिंह ने कह दिया कि बीजेपी में अन्य पार्टियों वाला संस्कार आ रहा है. यहां सम्मान नहीं मिल रहा है. इसके बाद आनन-फानन में उनके हाथ से माइक ले लिया गया और धन्यवाद कहकर बैठाया गया.
यह भी पढ़ें- रामसूरत राय ने कहा - 'मुगालते में ना रहें लोग, पीएम और सीएम की वैकेंसी नहीं'
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन (5 किलो चावल या गेहूं) के थैला का वितरण गरीबों के बीच किया जाना था. इसको लेकर भाजपा की ओर से स्थानीय शगुन वाटिका में कार्यक्रम रखा गया था. जनक राम के पहुंचते ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मंत्री द्वारा कुछ गरीबों को मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला थैला दिया गया.
बड़ी संख्या में पुरूष नेता और कार्यकर्ता मंच के साथ सभा की अगली कतार में बैठे थे और गिनी चुनी कुछ महिलाएं अंतिम पंक्ति में बैठी थी. इन महिलाओं के साथ भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष साधना सिंह भी बैठी थीं. जैसे ही मंच से मंत्री जनक राम का भाषण खत्म हुआ. महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष साधना सिंह ने मंत्री और अन्य नेताओं की मौजूदगी में मंच के डेक्स पर पहुंची हाथ में माइक थामा और बोली, 'हमलोगों के बीच सैंकड़ों भाइयों के बीच दस माताएं-बहनें बैठी हैं, लेकिन अगर उनको सबसे पीछे बैठना पड़ता है तो ये दुर्भाग्य है. लगता है अन्य पार्टियों का संस्कार हमारी पार्टी में आ रहा है. यह काफी दुखद है.'
इतना सुनते ही मंत्री अवाक रह गए. भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया प्रसाद सिंह तेजी से साधना सिंह के नजदीक पहुंचे और धन्यवाद कहकर माइक ले लिया और उन्हें मंच से नीचे उतारा. बाद में कन्हैया सिंह ने सफाई दी.
"बीजेपी में सभी को सम्मान मिलता है. मैं खुद भाजपा में 30 साल से हूं अब जिलाध्यक्ष बना हूं. संगठन का काम कर रहा हूं. अनुशासन क्या होता है नहीं होता है मुझे पता है. अब लोग कुछ भी उल जुलूल बोलें तो मैं उसका जवाब नहीं दे सकता."- कन्हैया प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष, भाजपा
यह भी पढ़ें- BJP की राजनीति को किस तरह दे रहे धार, क्या उनके बेटे अनुराग सीएम पद के दावेदार हैं, सुनिए धूमल का बेबाक जवाब