जमुई: जिले के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और पौधारोपण के लिए प्रेरित करने के लिए वन विभागकी तरफ से स्थानीय कचहरी चौक पर फलदार और उपयोगी पौधे बांटे गए. इसके तहत 10 रूपये प्रति पौधे की दर से नीम, नींबू, आंवला, सहजन, सरीफा, पपीता, का वितरण किया गया.
लोगों ने अपनी पंसद से खरीदा पौधा
इसकी जानकारी देते हुए डीएफओ सत्यजीत कुमार ने बताया कि ये 10 रुपये इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि खरीदारों की जबाबदेही बने और सही आदमी को ही पौधा मिले. वहीं, पौधा खरीदने वाले अकलू महतो ने कहा कि मुझे नीम के पौधे की जरूरत थी. यहां पर बिकते देखा को खरीदने का मन बना. उन्होंने बताया कि ये सही है कि 10-10 रुपये हर आदमी से लिया जा रहा है. इससे वही लोग पौधा लेंगे जो पौधारोपण को लेकर जागरूक हैं और उसकी देखभाल कर सकेंगे. मुफ्त में पौधा मिलने पर लोग इसकी जबाबदेही नहीं समझ पाते.
बिहार पृथ्वी दिवस तक चलेगा अभियान
वहीं, अजय कुमार ने कहा कि मुझे आंवला के पौधे की जरूरत है. यहां पर सस्ता व सुलभ रूप से पौधा मिल गया. मैं इसे लगा कर इसकी पूरी हिफाजत करूंगा. इस तरह दर्जनों लोगों ने वन विभाग द्वारा लगाए गए चलंत स्टाॅल पर पौधा खरीदा. मौके पर वन रक्षी दीपू रविदास, विभा कुमारी, पंकज कुमार व रिया कुमारी मौजूद रहीं. उन्होंने बताया कि यह अभियान बिहार पृथ्वी दिवस तक चलेगा.