जमुई(झाझा): जिले में कांग्रेस नेता धर्मदेव यादव के नेतृत्व में महागठबंधन का एक डेलिगेशन रेफरल अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान टीम के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के तैयारियों के बारे में डॉक्टरों ने जानकारी ली.
धर्मदेव यादव ने अस्पताल प्रभारी बीके राय से जानकारी लिया कि कोरोना से बचाव के लिए रेफरल अस्पताल की ओर से प्रखंड स्तर पर क्या-क्या इंतेजाम किए गए हैं. साथ ही कोरोना के सीरियस केस की स्थिति में मरीजों के लिए क्या-क्या व्यवस्था किया गया है. वहीं, बीते दिनों बोड़वा में एक महिला की हुई मौत पर भी सवाल उठाते हुए प्रभारी से इसकी जानकारी ली गई.
'ऑक्सीजन के दस गैस सिलेडर उपलब्ध'
अस्पताल प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम प्रतिदिन अलग अलग गांव में जाकर 100 लोगों का कोरोना टेस्ट कर रहा है. इसके अलावा ऑक्सीजन के दस गैस सिलेडर उपलब्ध हैं. वहीं, गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीज को जमुई और पटना रेफर किया जाएगा.
स्वास्थ्य केंद्रो को कोविड केयर सेंटर मे बदलने की मांग
बोड़वा मे महिला की हुई मौत पर प्रभारी ने डेलिगेशन टीम को बताया कि मृतिका का टेस्ट नहीं हो पाया था, जबकि उसके बेटे का कोरोना टेस्ट पाॅजीटिव निकला था. इधर डेलिगेशन की टीम ने झाझा के तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो को कोविड केयर सेंटर मे बदलने की मांग की. इस मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ऐनुल हक, युवा कांग्रेस से सुभाष कुमार, युवा राजद नगर अध्यक्ष आनंद झा, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, राहुल यादव, भोटन यादव आदि मौजूद रहे.