जमुईः जिले में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसी बीच शुक्रवार को चरका पत्थर थाना के घोड़वासन गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
बताया जाता है कि घटना उस वक्त हुई जब जानकी यादव शौच करने के लिए शुक्रवार की सुबह बहियार की ओर जा रहे थे. तभी अचानक वर्षा के साथ हुए वज्रपात से उसकी मौत हो गई.
शौच के लिए बाहर गया था शख्स
घटना की जानकारी के बाद चरक पत्थर थाने पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस बाबत मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता सुबह शौच करने के लिए बहियार की ओर जा रहे थे. तभी अचानक तेज वर्षा के साथ वज्रपात हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई.
अब तक 4 लोगों की हुई मौत
बता दें कि गुरुवार को भी तेज वर्षा और वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. वज्रपात की चपेट में आने से अब तक जिले में चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अगले 29 जून तक मौसम विभाग की ओर से अलर्ट किया गया है. लोगों को पेड़ के नीचे और वर्षा के दौरान खुले में नहीं रहने की हिदायत दी गई है.