ETV Bharat / state

पुण्यतिथि पर माउंटन मैन को किया गया याद, पूर्व सांसद बोले- ऐसी हस्ती दुनिया में कभी-कभी जन्म लेते हैं - जमुई में दशरथ मांझी के पुण्य तिथि मनाया गया

शगुन वाटिका में महिला अधिकार मोर्चा ने पर्वत पुरूष दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मनाई. ऐसे व्यक्तित्व से लोगों को सीख लेनी चाहिए.

माउंटन मैन दशरथ मांझी को नमन
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 10:24 AM IST

जमुई: दशरथ मांझी एक ऐसा नाम जो इंसानी जज्बे और जुनून की मिसाल है. वो दीवानगी, जो प्रेम की खातिर जिद में बदली और तब तक चैन से नहीं बैठे, जब तक कि पहाड़ का सीना चीर कर सड़क नहीं बना दिया.

जिले के शगुन वाटिका हॉल में महिला अधिकार मोर्चा ने पर्वत पुरूष दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मनाई. महिला अधिकार मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनामिका पासवान ने कहा कि राष्ट्रपति से मांग करूंगी की उनको भारत रत्न दिया जाए और उनके नाम पर प्रेम दिवस भी मनाया जाए.

jamui
माउंटन मैन दशरथ मांझी को नमन

कौन थे दशरथ मांझी

दशरथ मांझी का जन्म 14 जनवरी 1929 में हुआ था. जिन्हें “माउंटेन मैन” के नाम से भी जाना जाता है. गया के गहलौर गांव के एक गरीब मजदूर थे. केवल एक हथौड़ा और छेनी लेकर उन्होंने 360 फुट लंबी 30 फुट चौड़ी और 25 फुट ऊंचे पहाड़ को काट कर सड़क बना दी थी. 22 वर्ष परिश्रम के बाद दशरथ के बनायी सड़क ने अतरी और वजीरगंज ब्लाक की दूरी को 55 किमी से 15 किलोमीटर कर दिया.

माउंटन मैन दशरथ मांझी को नमन

'लोगों को सीख लेने की जरुरत'

मौके पर पूर्व राज्य सभा सांसद ब्रम्हदेव आनंद पासवान ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व से लोगों को सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दशरथ मांझी जैसे व्यक्ति जिनमें जज्बा था, जुनून था ऐसी हस्ती दुनिया में कभी-कभी जन्म लेते हैं.

जमुई: दशरथ मांझी एक ऐसा नाम जो इंसानी जज्बे और जुनून की मिसाल है. वो दीवानगी, जो प्रेम की खातिर जिद में बदली और तब तक चैन से नहीं बैठे, जब तक कि पहाड़ का सीना चीर कर सड़क नहीं बना दिया.

जिले के शगुन वाटिका हॉल में महिला अधिकार मोर्चा ने पर्वत पुरूष दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मनाई. महिला अधिकार मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनामिका पासवान ने कहा कि राष्ट्रपति से मांग करूंगी की उनको भारत रत्न दिया जाए और उनके नाम पर प्रेम दिवस भी मनाया जाए.

jamui
माउंटन मैन दशरथ मांझी को नमन

कौन थे दशरथ मांझी

दशरथ मांझी का जन्म 14 जनवरी 1929 में हुआ था. जिन्हें “माउंटेन मैन” के नाम से भी जाना जाता है. गया के गहलौर गांव के एक गरीब मजदूर थे. केवल एक हथौड़ा और छेनी लेकर उन्होंने 360 फुट लंबी 30 फुट चौड़ी और 25 फुट ऊंचे पहाड़ को काट कर सड़क बना दी थी. 22 वर्ष परिश्रम के बाद दशरथ के बनायी सड़क ने अतरी और वजीरगंज ब्लाक की दूरी को 55 किमी से 15 किलोमीटर कर दिया.

माउंटन मैन दशरथ मांझी को नमन

'लोगों को सीख लेने की जरुरत'

मौके पर पूर्व राज्य सभा सांसद ब्रम्हदेव आनंद पासवान ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व से लोगों को सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दशरथ मांझी जैसे व्यक्ति जिनमें जज्बा था, जुनून था ऐसी हस्ती दुनिया में कभी-कभी जन्म लेते हैं.

Intro:जमुई " शगुन वाटिका के प्रांगण में पर्वत पुरूष दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मनाई गई सम्मेलन का हुआ आयोजन " मम ( महिला अधिकार मोर्चा के द्वारा
मौके पर पूर्व राज्य सभा सांसद ब्रम्हदेव आनंद पासवान ने कहा ऐसे व्यक्तित्व से लोगों को सीख लेनी चाहिए बिना पढ़े लिखे एक नीचले पायदान के व्यक्ति ने पढ़े लिखे लोगों के सामने नजीर पेश की है
मौके पर ( मम ) महिला अधिकार मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनामिका पासवान ने कहा राष्ट्रपति से मांग करूगी की पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न दिया जाए उनके नाम पर प्रेम दिवस मनाया जाए


Body:जमुई " पर्वत पुरूष दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मनाई गई ( मम) महिला अधिकार मोर्चा के द्वारा

पूर्व राज्य सभा सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान ने कहा दशरथ मांझी जैसे व्यक्ति जिनमें जस्बा था जुनून था ऐसी हस्ती दुनियां में कभी - कभी पैदा होते है शाहजहां ने ताजमहल बनवाया केवल देखने के लिए लेकिन दशरथ मांझी ने तो अकेले दम पर लाखों हजारों लोगों के चलने के लिए पर्वत को काटकर रास्ता बना दिया एक बिना पढ़े लिखे व्यक्ति में कितना जुनून था पढ़े लिखे लोगों को सीख लेनी चाहिए समाज के लिए देश के लिए काम करना चाहिए
सरकार विकास - विकास का ढ़िढोरा पीटती है जबकि विकास का काम भी कमीशन खाने के लिए करती है सरकार के गुंड़े , ठेकेदार , पदाधिकारी , मंत्री सभी कमीशन लेकर काम करते है जमुई से महिला अधिकार मोर्चा ( मम ) सरकार के विरुद्ध लोगों के अधिकार के लिए लड़ाई शुरू करेगी

वहीं मौके पर ( मम ) महिला अधिकार मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनामिका पासवान ने कहा ..........................................

पर्वत पुरूष दशरथ मांझी की पुण्यतिथि पुरे विश्व में मनाई जानी चाहिए शाहजहां ने ताजमहल बनवाया तो क्या बनवाया दशरथ मांझी ने अपने पत्नी के याद में पर्वत काटकर 360 फीट का सड़क मार्ग बना दिया अजूबा अदभुत और अनुपम है में राष्ट्रपति,से मांग करूंगी की पर्वत पुरूष दशरथ मांझी को ' भारत रत्न ' दिया जाए भारत में जो वेलेंटाइन डे मनाया जाता है संत वेलेंटाइन के नाम पर उसी प्रकार पर्वत पुरूष दशरथ मांझी के नाम पर ' प्रेम दिवस ' मनाया जाना चाहिए

पर्वत पुरूष दशरथ मांझी जिनहोने कीर्तिमान स्थापित किया जो समाज के नीचले पायदान से आते है उनके व्यक्तित्व को उभारने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है शर्म की बात है

वाइट ------ पूर्व राज्य सभा सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान

वाइट --- ( मम ) महिला अधिकार मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनामिका पासवान

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " शगुन वाटिका के प्रांगण में पर्वत पुरूष दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मनाई गई सम्मेलन का हुआ आयोजन " मम ( महिला अधिकार मोर्चा के द्वारा
मौके पर पूर्व राज्य सभा सांसद ब्रम्हदेव आनंद पासवान ने कहा ऐसे व्यक्तित्व से लोगों को सीख लेनी चाहिए बिना पढ़े लिखे एक नीचले पायदान के व्यक्ति ने पढ़े लिखे लोगों के सामने नजीर पेश की है
मौके पर ( मम ) महिला अधिकार मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनामिका पासवान ने कहा राष्ट्रपति से मांग करूगी की पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न दिया जाए उनके नाम पर प्रेम दिवस मनाया जाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.