जमुई: बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) जिले के झाझा थाना क्षेत्र में कुएं से एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गणशाडीह गांव के मोतीलाल मुर्मू के पुत्र किशुन मुर्मू के रूप में की गयी है.
ये भी पढें:बर्थडे पार्टी के बहाने घर बुलाकर दोस्त की हत्या, बोरे में बंद कर तालाब में फेंकी लाश
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक 6 सितंबर की शाम को गणशाडीह गांव के मोतीलाल मुर्मू के पुत्र किशुन मुर्मू एक शादी समारोह में भाग लेने के लिये चोपरिया गांव गया हुआ था. रात में शादी के दौरान डीजे की धुन पर चोपरिया गांव के युवक डांस कर रहे थे. इसी दौरान किशुन मुर्मू के साथ गांव के युवक मारपीट करने लगे.
मारपीट के बाद युवक वहां से लापता हो गया. शादी समारोह के बाद युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पया. वहीं बुधवार को चोपरिया गांव के ग्रामीणों ने फोन पर बहियार स्थित कुएं में किशुन का शव पड़े होने की सूचना दी.
मृतक के भाई रामानंद कुमार, सुबोध किस्कू और सोनेलाल हेम्ब्रम ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद से ही किशुन गायब था. जिसकी खोज हमलोग कर रहे थे. मृतक के भाई ने गांव के ही कई युवकों पर किशुन मुर्मू का अपहरण कर हत्या कर देने और शव को कुएं में डाल देने का आरोप लगाया है.
इस घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें:पटना: बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर के पोखर में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप