जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र में एक शौचालय की टंकी में चार वर्षीय कोशोर का शव मिला है. इस खबर के फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गई. हालांकि, मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. लेकिन, परिजनों को हत्या का शक है.
यहां की है घटना
घटना चकाई थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि यहां एक घर में शौचालय की टंकी का निर्माण चल रहा था. जिसमें 4 वर्षीय किशोर की शौचालय की टंकी में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है. लेकिन, परिजनों को शक है कि उनके बच्चे की हत्या कर दी गई है.
'हत्या की साजिश'
परिजनों ने बताया कि घर में शौचालय नहीं होने के कारण लोगों को दिक्क्त हो रही थी. परिवार वालों की परेशानी दूर करने के लिए शौचालय की टंकी खुदाई की गई. उन्होंने कहा कि उनका बच्चा टंकी में अपने आप नहीं गिरा. किसी ने साजिश के तहत उनके बच्चे को टंकी में डूबो के मार डाला है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने सूचना मिलते ही मामले का संज्ञान लिया. इस बाबत थाना प्रभारी रंजीत रंजन ने कहा कि घटना की सूचना परिजनों ने दी. शिकायत भी दर्ज कर ली गई है. थाना प्रभारी का कहना है कि फिलहाल अभी कोई सुराग नहीं मिला है. लेकिन, पुलिस लगातार कोशिश में जुटी है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.