जमुईः मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन ने कोविड-19 टीका केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया. बताया जाता है कि सदर अस्पताल परिसर स्थित आईएमए बिल्डिंग में मंगलवार को सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर विनय कुमार शर्मा द्वारा कोविड-19 केंद्र का उद्घाटन किया गया.
ये भी पढ़ें- राजा से कम नहीं मंत्रियों के ठाठ-बाट, सिर्फ मोबाइल बिल के लिए मिलते हैं 1 लाख रुपए
2 मार्च से 6 मार्च तक 59 वर्ष के वृद्धों का वैक्सीनेशन
बताया जाता है कि इस केंद्र में 2 मार्च से 6 मार्च तक 59 वर्ष के वृद्धों को कोरोना टीका दिया जाएगा. जिसको लेकर परिसर के आसपास पंडाल बनाया गया है. ताकि इस भीषण गर्मी में कोरोना टीका लेने पहुंचने वाले वृद्ध को कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर केन्द्र के पास अन्य सुविधा उपलब्ध कराया गया है.
मौके पर कई लोग थे मौजूद
जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि इस टीकाकेंद्र में 1 फरवरी 2020 को जिसकी आयु 59 साल हो गयी है, वैसे वृद्धों के लिए टीका केंद्र खोला गया है. जिसमें 6 मार्च तक वैक्सीनेशन किया जाएगा. बाकी अस्पताल परिसर स्थित पीएचसी में वैक्सीनेशन का कार्य चालू रहेगा. वहीं इस मौके पर सीएस के अलावा अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद, एसएमओ डॉ. रमेश प्रसाद प्रबंधक रमेश पांडेय, केयर इंडिया के संजय सिंह, डब्लूएचओ से गोविंद जी, डीएचएस से मुकेश सिंह, यूनिसेफ से अभिमन्यु कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.