जमुई: जमुई के कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उनपर अचानक हमला किया और मौके से फरार हो गए. हालांकि, इस घटना में जिलाध्यक्ष की जान बाल-बाल बच गई.
बताया जाता है कि जमुई कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह शनिवार देर रात कांग्रेस कार्यालय से वापस अपने घर खैरा थाना लौट रहे थे. इसी दौरान रायपुरा आहर के पास पहले से घात लगाए दो नकाबपोश बाइक सवार अपराधी खड़े थे. वहीं, आगे कुछ ही दूरी पर एक ऑटो भी था. जिलाध्यक्ष की गाड़ी के निकलते ही पत्थरबाजी शुरू होने लगी.
क्या कहते हैं जिलाध्यक्ष?
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहा कि जैसे ही मेरी गाड़ी बाइक सवार के बगल से गुजरी, बदमाशों ने मेरी गाड़ी पर कुछ फेंका. जिससे गाड़ी का नंबर प्लेट टूट गया. इस घटना में गाड़ी की बॉडी में भी कुछ नुकसान हुआ.
खैरा थाना में शिकायत दर्ज
हरेन्द्र सिंह ने कहा कि गाड़ी के पीछे मेरा मजदूर बैठा था. लोगों ने हल्ला करना शुरू किया और ग्रामीणों ने जब बाइक सवार अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की, तब अपराधी भाग निकले. उन्होंने कहा कि उन्होंने मामले की लिखित शिकायत खैरा थाना में की है.