जमुई: जिले के दोतना जंगल में अज्ञात अपराधियों ने एक अधेड़ पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हेठ सपहा गांव निवासी 58 वर्षीय मोहन यादव के रूप में की गई है. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना: दामाद ने ससुर और पत्नी को चाकू से गोदा, बाल-बाल बची सास
अधेड़ पर चाकू से हमला
घायल के पुत्र विकास यादव ने बताया कि हमारे पिता मोहन यादव ऑटो चलाते हैं और वह हर दिन की तरह गुरुवार को भी ऑटो में सवारी लेकर पिपराटांड़ गांव गए थे. जहां से सवारी उतार कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान दोतना जंगल के करीब दो अपराधी सवारी बनकर ऑटो में सवार हो गए. ऑटो बीच जंगल में पहुंचते ही दोनों अपराधियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. किसी तरह वह दोतना गांव पहुंचकर लोगों को इस घटना की जानकारी दी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि अभी तक घायल के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन सूचना के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.