जमुई: सीएसपी संचालक लूटकांड मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने इसमें शामिल कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और मोबाइल सहित लूट का एक लाख रूपया बरामद किया गया है.
पुलिस की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने जमुई एसपी इनामूल हक मेंगनू के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर छापेमारी की. अनुसंधान के दौरान पीड़ित के मोबाइल के सीडीआर और टावर लोकेशन पर छापेमारी की. इस क्रम में जमुई टाउन थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अपराधी से पूछताछ कर अन्य 5 अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि जमुई में 10 दिसंबर को सीएसपी संचालक विकास कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा महुली शाखा से एक लाख 60 हजार रुपये लेकर गिद्धौर थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान महुली मोड़ के पास बाइस सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपये वाले बैग सहित मोबाइल लूट लिया, इस संबंध में पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी: मध्यान भोजन का चावल बेचते पकड़े गए हेडमास्टर, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले