जमुई: बिहार के जमुई में भाई ने भाई की हत्या कर दी. मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रोशनडीह गांव का है. जहां जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रोशनीडीह गांव निवासी मोहम्मद नईम के 32 वर्षी पुत्र मोहम्मद सदरुल के रूप में की गई है. मृतक के परिजन के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Jamui Crime : बिहार में बेखौफ अपराधी, जमुई में घर में घुसकर पति पत्नी को मारी गोली
जमीन विवाद में भाई बना हत्यारा: बताया जाता है कि मृतक पांच भाई हैं. सभी भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक सदरुल अपने हिस्से की जमीन को बेचना चाह रहा था, जिसका विरोध उसका छोटा भाई मोहम्मद इस्तखार कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इस्तखार ने अपने दो बेटे मोहम्मद अरबाज और मोहम्मद शहबाज के साथ मिलकर लाठी-डंडी से सदरुल पर हमला कर दिया.
छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू घोंपा: उसी दौरान इस्तखार ने तेज धारदार चाकू अपने बड़े भाई सदरुल के पेट में घोंप दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
हत्यारों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: इधर घटना की जानकारी जैसे ही सिकंदरा थाने की पुलिस को लगी, पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजन के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इधर बड़े भाई की मौत की जानकारी के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए.
"पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- विजय कुमार, थानाध्यक्ष, सिकंदरा थाना