ETV Bharat / state

Jamui News: तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर कर दी पिटाई - जमुई में प्रेमी की पिटाई

जमुई में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, पुलिस को सूचना मिलने के बाद लोगों ने प्रेमी को छोड़ दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

प्रेमी की पिटाई का वीडियो वायरल
प्रेमी की पिटाई का वीडियो वायरल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 2:38 PM IST

देखें वीडियो

जमुई: बिहार के जमुई में तीन बच्चों की मां से मिलने आना प्रेमी को भारी पड़ गया. प्रेमी के साथ महिला को देखकर गांव के लोग खफा हो गए और प्रेमी को बंधक बना लिया. फिर क्या था, लोगों ने पहले प्रेमी को पकड़ा और फिर उसे खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर डाली. इतना ही नहीं लोगों का मन इससे भी नहीं भरा तो वे उसे गांव के गलियों में भी घुमाया. इस दौरान काफी संख्या में लोग तमाशा देखते रहे. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

ये भी पढ़ें- प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को ग्रामीण ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर जमकर की पिटाई

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को लोगों ने पकड़ा: प्रेमी और प्रेमिका दोनों जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं. प्रेमी गुपचुप तरीके से शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए आया था. लेकिन उसे लोगों ने पकड़ लिया और जमकर कुटाई कर दी. बिजली के खंभे से बांधकर प्रेमी को लोगों ने घुमाया. इधर घटना की जानकारी पुलिस को भी लगी, तब जाकर लोगों ने प्रेमी को छोड़ा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

लोगों ने खंभे से बांधकर की पिटाई: वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीण किस कदर हाथ बांधकर पहले गांव के गलियों में घूमते हैं और फिर बिजली के खंभे से बांध देते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक गांव की रहने वाली तीन बच्चों की मां से मिलने के लिए प्रेमी पहुंचा था. प्रेमिका से मुलाकात करने के दौरान ग्रामीणों की नजर प्रेमी पर पड़ा, जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.

"किसी को भी बिजली के खंभे में या किसी कमरे में बांधना अमानवीय घटना है. किसी को अधिकार नहीं है कि कानून को अपने हाथ में ले. फिलहाल इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष के द्वारा थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है."- राजवर्धन कुमार, थाना अध्यक्ष

देखें वीडियो

जमुई: बिहार के जमुई में तीन बच्चों की मां से मिलने आना प्रेमी को भारी पड़ गया. प्रेमी के साथ महिला को देखकर गांव के लोग खफा हो गए और प्रेमी को बंधक बना लिया. फिर क्या था, लोगों ने पहले प्रेमी को पकड़ा और फिर उसे खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर डाली. इतना ही नहीं लोगों का मन इससे भी नहीं भरा तो वे उसे गांव के गलियों में भी घुमाया. इस दौरान काफी संख्या में लोग तमाशा देखते रहे. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

ये भी पढ़ें- प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को ग्रामीण ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर जमकर की पिटाई

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को लोगों ने पकड़ा: प्रेमी और प्रेमिका दोनों जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं. प्रेमी गुपचुप तरीके से शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए आया था. लेकिन उसे लोगों ने पकड़ लिया और जमकर कुटाई कर दी. बिजली के खंभे से बांधकर प्रेमी को लोगों ने घुमाया. इधर घटना की जानकारी पुलिस को भी लगी, तब जाकर लोगों ने प्रेमी को छोड़ा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

लोगों ने खंभे से बांधकर की पिटाई: वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीण किस कदर हाथ बांधकर पहले गांव के गलियों में घूमते हैं और फिर बिजली के खंभे से बांध देते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक गांव की रहने वाली तीन बच्चों की मां से मिलने के लिए प्रेमी पहुंचा था. प्रेमिका से मुलाकात करने के दौरान ग्रामीणों की नजर प्रेमी पर पड़ा, जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.

"किसी को भी बिजली के खंभे में या किसी कमरे में बांधना अमानवीय घटना है. किसी को अधिकार नहीं है कि कानून को अपने हाथ में ले. फिलहाल इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष के द्वारा थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है."- राजवर्धन कुमार, थाना अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.