ETV Bharat / state

Murder In Jamui: दो महीने की प्रेग्नेंट बहू की सास-ससुर ने की हत्या, जमीन बेचने का विरोध किया तो मार डाला - ETV bharatNews

जमुई में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. जहां जमीन बेचने का विरोध करने पर सास और ससुर ने बहू की हत्या कर दी. घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुंधुर गांव की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सास और पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

जमुई में महिला की हत्या
जमुई में महिला की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 6:04 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में पूजा कर रही बहू को सास-ससुर ने तेज धारदार हथियार के काटकर निर्मम हत्या कर दी. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. इधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने मृतक के पति त्रिवेणी यादव और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया. जबकि ससुर मौके से फरार हो गया. मृतका की पहचान जिले के खैरा थाना के मांगो बंदर गांव निवासी कैलाश यादव की 26 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: जमुई में अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या, पति को बंधक बनाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

जमुई में महिला की हत्या: बताया जाता है कि संगीता की शादी 2 साल पहले गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुंधुर गांव निवासी त्रिवेणी यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद सत्संगी ससुर सुरेंद्र यादव घर की जमीन बेचकर सत्संग में शामिल होने चला जाता था. कुछ दिन पहले भी वह जमीन बेचने की बात कहा था. इसी बात को लेकर गुरुवार की सुबह जब इसका विरोध उसकी बहू संगीता कुमारी ने की तो ससुर और घर के अन्य सदस्यों ने पूजा कर रही संगीता के गर्दन पर तेज धार हथियार से हमला कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी.

" घरेलु कलह के कारण संगीता कुमारी की उसके सास-ससूर के द्वारा तथाकथित रूप से हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही हत्या के कारणों का पता कर लिया जायेगा और दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा." - सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई

दो महीने की प्रेग्नेंट बहू की सास ससुर ने की हत्या : बताया जाता है कि मृतक महिला दो महीने की प्रेगनेंट थी. महिला का एक डेढ़ साल का लड़का भी है. घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित महिला के मायके वालों ने महिला के पति त्रिवेणी और उसके चचेरे भाई को कूट दिया. पुलिस ने दोनों को भीड़ से बचा कर थाने ले गये.

"एक महिला की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. उसके पति और सास को गिरफ्तार किया गया है. ससुर की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पूरी मामले की जांच कर आरोपित खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी." - बृजभूषण सिंह, थानाध्यक्ष

जमुई: बिहार के जमुई में पूजा कर रही बहू को सास-ससुर ने तेज धारदार हथियार के काटकर निर्मम हत्या कर दी. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. इधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने मृतक के पति त्रिवेणी यादव और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया. जबकि ससुर मौके से फरार हो गया. मृतका की पहचान जिले के खैरा थाना के मांगो बंदर गांव निवासी कैलाश यादव की 26 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: जमुई में अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या, पति को बंधक बनाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

जमुई में महिला की हत्या: बताया जाता है कि संगीता की शादी 2 साल पहले गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुंधुर गांव निवासी त्रिवेणी यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद सत्संगी ससुर सुरेंद्र यादव घर की जमीन बेचकर सत्संग में शामिल होने चला जाता था. कुछ दिन पहले भी वह जमीन बेचने की बात कहा था. इसी बात को लेकर गुरुवार की सुबह जब इसका विरोध उसकी बहू संगीता कुमारी ने की तो ससुर और घर के अन्य सदस्यों ने पूजा कर रही संगीता के गर्दन पर तेज धार हथियार से हमला कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी.

" घरेलु कलह के कारण संगीता कुमारी की उसके सास-ससूर के द्वारा तथाकथित रूप से हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही हत्या के कारणों का पता कर लिया जायेगा और दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा." - सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई

दो महीने की प्रेग्नेंट बहू की सास ससुर ने की हत्या : बताया जाता है कि मृतक महिला दो महीने की प्रेगनेंट थी. महिला का एक डेढ़ साल का लड़का भी है. घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित महिला के मायके वालों ने महिला के पति त्रिवेणी और उसके चचेरे भाई को कूट दिया. पुलिस ने दोनों को भीड़ से बचा कर थाने ले गये.

"एक महिला की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. उसके पति और सास को गिरफ्तार किया गया है. ससुर की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पूरी मामले की जांच कर आरोपित खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी." - बृजभूषण सिंह, थानाध्यक्ष

Last Updated : Oct 26, 2023, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.