ETV Bharat / state

Murder In Jamui : पहले महिला का किया बेरहमी से कत्ल.. फिर बिजली के तार से हाथ-पैर बांधा.. बोरे में डालकर फेंक दिया

बिहार के जमुई में एक महिला का शव मिला है. शव को बोरे में बंद कर किऊल नदी के पास फेंक दिया गया था. शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की कहीं और हत्या (Woman murdered in Jamui) कर मलयपुर में शव लाकर फेंक दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में महिला का शव बरामद
जमुई में महिला का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 3:32 PM IST

जमुई : जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त किऊल नदी स्थित कदम घाट पर मंगलवार बोरे में बंद एक महिला का शव बरामद किया गया. जब स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो स्थानीय थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नदी किनारे शव मिलने की खबर फैलते ही घाट पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, फिर भी कोई शव की शिनाख्त नहीं कर सका.

ये भी पढ़ें : जमुई के कब्रिस्तान में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

27-28 साल के करीब है महिला की उम्र : मिली जानकारी के अनुसार महिला ने लाल साड़ी पहन रखी थी और उसकी उम्र लगभग 26 से 28 साल के बीच बताई जा रही है. बताया जाता है कि मंगलवार को किऊल नदी के कदम घाट की ओर कुछ स्थानीय लोग जा रहे थे. तभी बड़ा सा प्लास्टिक का बोरा फेंका मिला. बोरा में कुछ भारी सामान भरा था, जो संदिग्ध लगा. इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

बिजली के तार से बंधा था हाथ-पांव : मलयपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नदी किनारे पड़े बोरे को बाहर निकलवा कर खुलवाया तो उसमें एक लाल साड़ी में महिला का शव मिला. बिजली के तार से महिला का हाथ-पैर बंधा हुआ था. शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने महिला की हत्या कर बिजली के तार से हाथ पैर बांधकर प्लास्टिक के बोरे में रखकर उसे नदी किनारे फेंक दिया. इधर बोरे के ऊपर पार्सल का कुछ अंक भी लिखा हुआ है. पुलिस उसकी जांच कर रही है.

"किऊल नदी के कदम घाट से बोरे में बंद एक महिला का शव बरामद हुआ है. उसकी पहचान अब तक नहीं हुई है. बरामद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन की जा रही है."- सतीश सुमन, सदर एसडीपीओ

जमुई : जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त किऊल नदी स्थित कदम घाट पर मंगलवार बोरे में बंद एक महिला का शव बरामद किया गया. जब स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो स्थानीय थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नदी किनारे शव मिलने की खबर फैलते ही घाट पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, फिर भी कोई शव की शिनाख्त नहीं कर सका.

ये भी पढ़ें : जमुई के कब्रिस्तान में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

27-28 साल के करीब है महिला की उम्र : मिली जानकारी के अनुसार महिला ने लाल साड़ी पहन रखी थी और उसकी उम्र लगभग 26 से 28 साल के बीच बताई जा रही है. बताया जाता है कि मंगलवार को किऊल नदी के कदम घाट की ओर कुछ स्थानीय लोग जा रहे थे. तभी बड़ा सा प्लास्टिक का बोरा फेंका मिला. बोरा में कुछ भारी सामान भरा था, जो संदिग्ध लगा. इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

बिजली के तार से बंधा था हाथ-पांव : मलयपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नदी किनारे पड़े बोरे को बाहर निकलवा कर खुलवाया तो उसमें एक लाल साड़ी में महिला का शव मिला. बिजली के तार से महिला का हाथ-पैर बंधा हुआ था. शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने महिला की हत्या कर बिजली के तार से हाथ पैर बांधकर प्लास्टिक के बोरे में रखकर उसे नदी किनारे फेंक दिया. इधर बोरे के ऊपर पार्सल का कुछ अंक भी लिखा हुआ है. पुलिस उसकी जांच कर रही है.

"किऊल नदी के कदम घाट से बोरे में बंद एक महिला का शव बरामद हुआ है. उसकी पहचान अब तक नहीं हुई है. बरामद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन की जा रही है."- सतीश सुमन, सदर एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.