जमुई: बिहार में लगातार जमीन से जुड़े मामलों में हिंसक झड़प होने की घटना सामने आ रही है. इस बार बिहार के जमुई जिले से मामला उजागड़ हुआ है. जहां एक निजी जमीन पर दरवाजा खोलने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट की गई. इस मारपीट में दोनों पक्षों से कुल 9 लोग घायल हो गए है.
धारदार हथियार से किया हमला: मिली जानकारी के अनुसार, बरहट थाना क्षेत्र के कटका गांव में बुधवार देर रात गरमजरुआ जमीन में घर का दरवाजा खोलने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गया. जहां दोनों पक्षों के लोग द्वारा एक दूसरे पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. इस दौरान एक पक्ष से चार तो दूसरे पक्ष से पांच लोग घायल हो गए.
बरहट थाने को दी गई जानकारी: वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बरहट थाने को दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों में एक पक्ष से मनोज मांझी, रामदेव मांझी, आरती कुमारी और अजय कुमार शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष से नीतीश कुमार, रंजीत मांझी, प्रीति देवी, पवन कुमार और सोनिया देवी शामिल है.
कई दिनों से चल रहा था विवाद: घटना को लेकर एक के पक्ष के मनोज मांझी का आरोप है कि वह अपने घर के गली में दरवाजा खोल रहा था. तभी दूसरे पक्ष के नीतीश कुमार द्वारा दरवाजा खोलने नहीं दिया गया. इसको लेकर पूर्व में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ पंचायत की गई थी. उसके बावजूद दरवाजा खोलने नहीं दिया गया. वहीं, बुधवार रात अचानक दूसरे पक्ष के नीतीश कुमार, रंजीत मांझी, प्रीति देवी, पवन कुमार, सोनिया देवी समेत आधा दर्जन लोग घर आए और गली गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने धारदार तलवार, कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से हमला कर दिया.
जमीन नहीं छोड़ने पर भड़का दूसरा पक्ष: जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि पहले पक्ष द्वारा घर बनाकर जमीन नहीं छोड़ा गया था. जिस वजह से उसे दरवाजा खोलने नहीं दिया गया. हालांकि मामले की जानकारी के बाद बरहट थाने की पुलिस सभी घायल को सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
"दरवाजा खोलने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. दोनों पक्ष की तरफ से अब तक किसी ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. अगर आवेदन दिया जाता है तो उसके आधार पर प्राथमिकी दर्जकर कर कार्रवाई की जाएगी." - अजय कुमार आजाद, बरहट थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- Katihar News: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट पत्थर.. VIDEO वायरल