जमुई: बिहार के जमुई में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर चरका पत्थर थाना क्षेत्र के बरमोरिया जंगल से सुरक्षा बलों ने दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली बीते 9 सालों से सुरक्षा बलों को चकमा देकर फरार चल रहा था. गिरफ्तार दोनों नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: jamui news: कुख्यात नक्सली किशोर सोरेन गिरफ्तार, 13 वर्ष से पुलिस को दे रहा था चकमा
जमुई में दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार: गिरफ्तार नक्सली में से एक की पहचान बरमोरिया निवासी पारस यादव के पुत्र सक्कि यादव उर्फ साको उर्फ शंकर यादव के रूप में की गई है. जबकि दूसरे की पहचान किशन यादव उर्फ कृष्णा यादव के रूप में की गई. बुधवार को सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि दोनों हार्डकोर नक्सली अपने घर बरमोरिया आए हुए हैं. सूचना के बाद एसएसबी के निरीक्षक रोहित कुमार सिंह, चरका पत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार और खैरा थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें दोनों नक्सलियों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ खैरा थाने में केस दर्ज: गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए चरका पत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार नक्सली पूर्वी बिहार, पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के शीर्ष नक्सली नेता चिराग का करीबी है. 2014 में विस्फोटक अधिनियम मामले और आर्म्स एक्ट मामले को लेकर गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने बताया कि 3 साल पहले सुरक्षा बलों संग मुठभेड़ में शीर्ष नेता चिराग, चरका पत्थर के जंगली इलाके में मारा गया था. जिसके बाद से गिरफ्तार दोनों नक्सली की भूमिका संगठन में सक्रिय हो गयी थी.
"गुप्त सूचना के आधार पर दोनों नक्सली की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. दोनों करीब नौ साल से पुलिस को चकमा देकर फरार था." -अभिनंदन कुमार, थानाध्यक्ष, चरका पत्थर
ये भी पढ़ें: Jamui News: जमुई में नक्सली के निशाने पर पुलिस, जंगल में लगाए थे बम, जवानों ने किया डिफ्यूज, देखें VIDEO
ये भी पढ़ें: Naxalite Arrested In Jamui: चर्चित इंजीनियर हत्याकांड का आरोपी नक्सली डीपी यादव गिरफ्तार, जंगल में कर रहा था मीटिंग