जमुई: बिहार के जमुई में सड़क किनारे नहर में एक बुजुर्ग का शव मिला है. मृतक का नाम इंद्रदेव मंडल है. उम्र लगभग 73 वर्ष बतायी जा रही है. वह लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव का रहने वाले थे. लक्ष्मीपुर बाजार स्थित कोऑपरेटिव बैंक के रिटायर कर्मी थे. शव लक्ष्मीपुर साकल ग्रामीण सड़क के किनारे पईन में पाया गया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जमीन विवाद में हत्या की आशंकाः घटना कब और कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है. शव के चेहरे पर खरोंच के निशान और गले में गमछा लपेटा था. जानकारी के अनुसार इंद्रदेव मंगलवार को घर से लक्ष्मीपुर बाजार के लिए निकला था. काफी देर बाद भी घर वापस नहीं आने पर मृतक के परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की. बुधवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर परिवार वालों शव की पहचान की. बताया जाता है कि इंद्रदेव मंडल का गांव में जमीन विवाद चल रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि इसी विवाद में हत्या की गयी है.
पुलिस कर रही जांचः शव मिलने की सूचना पर लक्ष्मीपुर थाना के एसआई देव कुमार सिंह, विद्यानंद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच पड़ताल शुरू की. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया. मृतक के पुत्र ब्रह्मदेव मंडल ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें अपने गांव के ही लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस ने आसापास के लोगों से भी पूछताछ की. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
इसे भी पढ़ेंः शादी समारोह में शामिल होने ससुराल गया था युवक, अगले दिन जंगल में अधमरे हालत में पड़ा मिला
इसे भी पढ़ेंः 'नहीं संभल रहा बिहार तो इस्तीफा दे देना चाहिए', MLA श्रेयसी सिंह की मुख्यमंत्री को सलाह