ETV Bharat / state

मोटरसाइकिल के लिए गर्भवती पत्नी की हत्या! जमुई में लोभी पति का दिखा दैत्य रूप

Jamui Murder Case: जमुई में एक पति की हैवानियत देखने को मिली है. यहां दहेज में बाइक नहीं मिलने से लोभी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में दहेज हत्या
जमुई में दहेज हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 3:37 PM IST


जमुई: बिहार के जमुई में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. जिले के गरही थाना क्षेत्र के दीपा करहर गांव में बुधवार को बाइक के लिए पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते है स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना मृतक के मायके वाले को दी गई. सूचना पाकर मृतक के मायके वाले पहुंचे और घटना की जानकारी गरही थाने की पुलिस को दी.

जमुई में दहेज हत्या: इधर सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतका की पहचान गरही थाना क्षेत्र के दीपाकरहर निवासी छोटू हांसदा की 22 वर्ष वर्षीय पत्नी सुनीता हेंब्रम के रूप में की गई है.

ससुराल वाले विवाहिता को करते थे प्रताड़ित: बताया जाता है कि 2 साल पहले दीपाकरहर निवासी छोटू हांसदा की शादी झारखंड के गिरिडीह जिले के लोकायन थाना अंतर्गत बाराटांड़ गांव निवासी सुनीता हेंब्रम के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज में बाइक की मांग की जा रही थी. इसको लेकर कई बार सुनीता के साथ उसके पति और ससुराल मारपीट की थी. बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने बुधवार को अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

मृतका के परिजन का बयान: वहीं मृतका के चाचा धनेश्वर मरांडी ने बताया कि "शादी के बाद से ही उसके पति छोटू हांसदा दहेज में एक बाइक की मांग कर रहा था. नहीं देने पर कई बार उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. हलांकि इसको लेकर बैठक कर मामले को निपटने का प्रयास भी किया गया. इसके बावजूद उसके पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया."

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना को लेकर गरही थाने के अवर निरीक्षक राजाराम शर्मा ने बताया कि "पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. आरोपी पति की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है."

पढ़ें: Gopalganj Crime: 4 माह की प्रेग्नेंट पत्नी को मार डाला! मर्डर के बाद पति के भाई ने फोन करके दी जानकारी


जमुई: बिहार के जमुई में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. जिले के गरही थाना क्षेत्र के दीपा करहर गांव में बुधवार को बाइक के लिए पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते है स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना मृतक के मायके वाले को दी गई. सूचना पाकर मृतक के मायके वाले पहुंचे और घटना की जानकारी गरही थाने की पुलिस को दी.

जमुई में दहेज हत्या: इधर सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतका की पहचान गरही थाना क्षेत्र के दीपाकरहर निवासी छोटू हांसदा की 22 वर्ष वर्षीय पत्नी सुनीता हेंब्रम के रूप में की गई है.

ससुराल वाले विवाहिता को करते थे प्रताड़ित: बताया जाता है कि 2 साल पहले दीपाकरहर निवासी छोटू हांसदा की शादी झारखंड के गिरिडीह जिले के लोकायन थाना अंतर्गत बाराटांड़ गांव निवासी सुनीता हेंब्रम के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज में बाइक की मांग की जा रही थी. इसको लेकर कई बार सुनीता के साथ उसके पति और ससुराल मारपीट की थी. बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने बुधवार को अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

मृतका के परिजन का बयान: वहीं मृतका के चाचा धनेश्वर मरांडी ने बताया कि "शादी के बाद से ही उसके पति छोटू हांसदा दहेज में एक बाइक की मांग कर रहा था. नहीं देने पर कई बार उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. हलांकि इसको लेकर बैठक कर मामले को निपटने का प्रयास भी किया गया. इसके बावजूद उसके पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया."

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना को लेकर गरही थाने के अवर निरीक्षक राजाराम शर्मा ने बताया कि "पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. आरोपी पति की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है."

पढ़ें: Gopalganj Crime: 4 माह की प्रेग्नेंट पत्नी को मार डाला! मर्डर के बाद पति के भाई ने फोन करके दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.