जमुई: बिहार के जमुई में शराब कारोबारी ने पंच की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मामला जिले के खैरा थाना अंतर्गत भंडरा गांव में सोमवार की सुबह का है. शराब कारोबारी ने पंच की ईंट से पीट-पीटकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह उसे शराब बेचने से रोक रहा था. मृतक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के भंडरा गांव निवासी 60 वर्षीय किस्टो सिंह के रूप में की गई है.
पढ़ें-Jamui Crime: पति ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला, मामूली बात पर हुआ था विवाद
ईंट से पीट-पीटकर पंच की हत्या: बताया जा रहा है कि मृतक गांव के पंच होने के नाते गांव में शराब बेचने का लगातार विरोध करते थे. इसको लेकर गांव के ही चंदन मांझी को वह शराब बेचने से मना कर रहे थे. जिसको लेकर सोमवार की सुबह चंदन मांझी, गोरे मांझी, भोली मांझी सहित अन्य लोगों ने उनकी ईंट से पीट-पीटकर किष्टों सिंह की हत्या कर दी. घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: मामले की जानकारी के बाद खैर थाने की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि एक पंच के साथ मारपीट की गई. जिसमे उसकी अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई है. मृतक के पुत्र गुरदेव सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पूरे मामले का खुलासा कर जानकारी दी जाएगी.
"शराब बेचने से रोकने की वजह से पंच के साथ मारपीट की गई. उसे अस्पताल ले जाने के क्रम में ही मौत हो गई. मृतक के बेटे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- सिद्धेश्वर पासवान, थानाध्यक्ष, खैरा