जमुईः बिहार के जमुई का घूसखोर रोजगार सेवक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कमीशन का रुपए नहीं मिलने पर दिमाग खराब होने की बात कह रहा है. इस दौरान मनरेगा काम के एवज में ठिकेदार से 12 हजार रुपए घूस भी लिया है, जिसका वीडियो में जिक्र भी कर रहा है. यह भी कहता नजर आ रहा है कि बड़े अधिकारी भी रुपए देना है, नहीं तो वह दिमाग खराब करता है.
डीएम बोले-होगी कार्रवाईः इस तरह का मामला सामने आने के बाद जमुई DM राकेश कुमार सिंह ने कार्रवाई की आदेश दिया है. डीएम ने कहा कि मामले की जांच कर संबंधित कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के बाद कई कर्मचारी को इससे सबक मिलेगी और इस तरह का काम करने से पहले सौ बार सोचेगा.
"वीडियो हमने भी देखा है. इस पर हम सख्त कार्रवाई करेंगे. ऐसे कर्मचारियों को तुरंत डिस्चार्ज करेंगे. उस पर कार्रवाई करेंगे ताकि दूसरे कर्मचारी भी यह सबक ले कि ऐसे मामले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." -राकेश कुमार सिंह, डीएम
12 हजार कमीशन लियाः मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के नजारी पंचायत का है. सोशल मीडिया वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल बताया जा रहा है. जिसमें रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल 12 हजार कमीशन लेते हुए दिख रहा है. पंचायत में मनरेगा के तहत पैन सफाई का काम हुआ था, इसी को लेकर ठिकेदार से कमीशन मांग रहा है. इस दौरान जेई और वरीय अधिकारी के बारे में भी चर्चा कर रहा है, हालांकि किसी का नाम नहीं लिया है.
यह भी पढ़ेंः एससी/एसटी थानाध्यक्ष को SP ने किया निलंबित, प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मांग रहे थे पैसे