ETV Bharat / state

'जेल में रंगदारी के पैसे नहीं देने पर दबंग कैदियों ने मार डाला', इलाज के दौरान कैदी की मौत पर परिजनों का आरोप - Jail prisoner dies during treatment in Jamui

Jail prisoner Dies In Jamui: जमुई मंडलकारा में बंद एक कैदी की इलाज के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि पैसा नहीं देने पर जेल में बंद कैदियों ने उसकी जान ली है. जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है.

जमुई में जेल में बंद कैदी की मौत
जमुई में जेल में बंद कैदी की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 10:51 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने सदर अस्पताल स्थित कैदी वार्ड के बाहर जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि पैसा नहीं देने पर जेल में बंद अन्य कैदियों ने उसके साथ मारपीट की थी. उसी वजह से उसकी जान गई है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

10 दिन पहले ही किया था सरेंडर: मृतक कैदी की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव निवासी मथुरा यादव के बेटे पुत्र प्रदीप यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि प्रदीप यादव ने 10 दिन पहले जमीन विवाद के एक मामले में बेल टूटने पर जमुई न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. जहां जेल में बंद अन्य कैदी के द्वारा प्रदीप यादव से 20 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. रुपये नहीं देने पर प्रदीप के साथ मारपीट की जा रही थी. परिजनों का कहना है कि गुंजन नाम के युवक को फोन के माध्यम से रुपये भेजा गया. इसके बावजूद प्रदीप के साथ जेल में बेरहमी से मारपीट की गई.

क्या बोली मृतक की पत्नी?: मृतक की पत्नी इंदू देवी ने बताया कि जेल प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सोमवार की दोपहर सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद सदर अस्पताल स्थित कैदी बाद में भर्ती कराया गया था. उसने बताया कि जब इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया तो यहां भी जेल प्रशासन के साथ आए विकास पांडे नामक युवक ने उससे रुपये की मांग थी. उन्हें भी मोबाइल के माध्यम से दो हजार रुपये भेजा गया, जिसका स्क्रीनशॉट भी है.

"दो दिन पहले सूचना मिली थी कि जेल में मारपीट के कारण प्रदीप यादव की तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उसे देखने के लिए गई तो जेल प्रशासन द्वारा उससे मिलने नहीं दिया गया. पिटाई के कारण ही उसकी जान गई है"- इंदू देवी, मृतक की पत्नी

ये भी पढ़ें:

Bihar News: खगड़िया जेल में पिटाई से कैदी की मौत, परिजनों का आरोप- जान-बूझकर मारा गया

Bettiah News: मंडल कारा में 5 सालों से बंद कैदी की मौत, मृतक की मां ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप

बेगूसराय जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों का जेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

गया सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, बीमार होने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती

नवादा जेल में बंद कैदी की मौत, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

जमुई: बिहार के जमुई में जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने सदर अस्पताल स्थित कैदी वार्ड के बाहर जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि पैसा नहीं देने पर जेल में बंद अन्य कैदियों ने उसके साथ मारपीट की थी. उसी वजह से उसकी जान गई है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

10 दिन पहले ही किया था सरेंडर: मृतक कैदी की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव निवासी मथुरा यादव के बेटे पुत्र प्रदीप यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि प्रदीप यादव ने 10 दिन पहले जमीन विवाद के एक मामले में बेल टूटने पर जमुई न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. जहां जेल में बंद अन्य कैदी के द्वारा प्रदीप यादव से 20 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. रुपये नहीं देने पर प्रदीप के साथ मारपीट की जा रही थी. परिजनों का कहना है कि गुंजन नाम के युवक को फोन के माध्यम से रुपये भेजा गया. इसके बावजूद प्रदीप के साथ जेल में बेरहमी से मारपीट की गई.

क्या बोली मृतक की पत्नी?: मृतक की पत्नी इंदू देवी ने बताया कि जेल प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सोमवार की दोपहर सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद सदर अस्पताल स्थित कैदी बाद में भर्ती कराया गया था. उसने बताया कि जब इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया तो यहां भी जेल प्रशासन के साथ आए विकास पांडे नामक युवक ने उससे रुपये की मांग थी. उन्हें भी मोबाइल के माध्यम से दो हजार रुपये भेजा गया, जिसका स्क्रीनशॉट भी है.

"दो दिन पहले सूचना मिली थी कि जेल में मारपीट के कारण प्रदीप यादव की तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उसे देखने के लिए गई तो जेल प्रशासन द्वारा उससे मिलने नहीं दिया गया. पिटाई के कारण ही उसकी जान गई है"- इंदू देवी, मृतक की पत्नी

ये भी पढ़ें:

Bihar News: खगड़िया जेल में पिटाई से कैदी की मौत, परिजनों का आरोप- जान-बूझकर मारा गया

Bettiah News: मंडल कारा में 5 सालों से बंद कैदी की मौत, मृतक की मां ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप

बेगूसराय जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों का जेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

गया सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, बीमार होने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती

नवादा जेल में बंद कैदी की मौत, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.