जमुई: बिहार में एक बार फिर से लूट और रंगदारी जैसे अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आ रहा है. जहां कुछ बदमाशों ने सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान बदमाशों ने मजदूरों के पास मौजूद नगदी को भी छीन लिया.
20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी: मिली जानकारी के अनुसार, जमुई जिले के अलीगंज इस्लामनगर प्रखंड के अम्मा गांव को कौआकोल प्रखण्ड के अफरडीह गांव से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य रविवार को हो रहा था. तभी वहां पहुंचे बदमाशों ने काम कर रहे संवेदक से 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने काम बंद कराने तथा जान मारने की धमकी भी दी.
जान से मारने की मिली धमकी: वहीं, इस सम्बंध में संवेदक जिला के नरहट थाना के बरौली गांव निवासी संजय कुमार के ठीकेदारी सम्बंधित कार्यों की देख-रेख करने वाले आलोक कुमार ने कौआकोल थाना में लिखित आवेदन दिया. जहां उन्होंने मारपीट, रंगदारी और जान से मारने की धमकी मिलने से जुड़ा आवेदन दिया.
सड़क निर्माण कार्य कर रहे थे मजदूर: आवेदन में उन्होंने बताया कि वह अम्मा से अफरडीह आनन्दी महतो के घर तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य कर रहा था. तभी भुआलटांड़ गांव निवासी फन्नु महतो के पुत्र चन्दन कुमार अपने 5 साथियों के साथ कार्य स्थल पर आया एवं मुंशी एवं मजदूरों के साथ मारपीट कर उनलोगों के पास से नगदी छीन लिया.
पुलिस से जान की सुरक्षा की गुहार: उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि बदमाशों ने जाते-जाते काम बंद करने की धमकी देते हुए संवेदक को 20 लाख रुपये रंगदारी पहुंचाने की बात कही. बदमाशों ने जान मारने तक की धमकी भी दी. इस घटना के बाद से पीड़ित आलोक ने आवेदन के माध्यम से पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़े- बेगूसराय में डॉक्टर से 20 करोड़ रंगदारी की मांग, किसी को फंसाने की साजिश तो नहीं! रविवार को होगा खुलासा