ETV Bharat / state

Jamui Crime News : कुख्यात अपराधी महेश साव गिरफ्तार, चार थाना क्षेत्र में व्याप्त था इसका दहशत - जमुई क्राइम न्यूज

जमुई के कुख्यात अपराधी महेश साव को पुलिस ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. वह कुल नौ मामलों में फरार चल रहा था. उस पर चार अलग-अलग थानों में केस दर्ज था. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 9:48 PM IST

जमुई : बिहार के जमुई में कुख्यात अपराधी महेश साव गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि गिरफ्तार महेश के खिलाफ लक्ष्मीपुर, बरहट, गिद्धौर, खैरा सहित चार थानों में कुल 9 अपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मामलों में पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. महेश साव की गिरफ्तारी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से की गई. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. महेश का इलाके में खौफ था.

ये भी पढ़ें : जमुई: डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार, कई हत्याकांड के हैं आरोपी

चार अलग-अलग थानों में दर्ज थे नौ मामले : जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी महेश साव पर चार थानों में कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मामलों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट व 307 के मामले में गिरफ्तार किया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी का लंबा आपराथिक इतिहास रहा है और उसने कई संगीन अपराध को अंजाम दिया था.

महेश की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही पुलिस : पुलिस इसकी गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान रही है.साथ ही बताया जाता है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद से लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र सहित चार थाना क्षेत्रों में अपराध में कमी आएगी. वहीं गिरफ्तार बदमाश को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सूत्र बताते हैं कि महेश का नक्सली संगठन के कई हार्डकोर नक्सलियों के साथ भी संबंध रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि "गिरफ्तार अपराधी आधा दर्जन से अधिक मामलों में संलिप्त है. कई बार जेल जा चुका है और एक मामले में फरार चल रहा था जिसे कि गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है".

"गिरफ्तार अपराधी महेश साव पर चार थानों में कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मामलों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट व 307 के मामले में गिरफ्तार किया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है" - अभिषेक कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी, जमुई

जमुई : बिहार के जमुई में कुख्यात अपराधी महेश साव गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि गिरफ्तार महेश के खिलाफ लक्ष्मीपुर, बरहट, गिद्धौर, खैरा सहित चार थानों में कुल 9 अपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मामलों में पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. महेश साव की गिरफ्तारी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से की गई. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. महेश का इलाके में खौफ था.

ये भी पढ़ें : जमुई: डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार, कई हत्याकांड के हैं आरोपी

चार अलग-अलग थानों में दर्ज थे नौ मामले : जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी महेश साव पर चार थानों में कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मामलों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट व 307 के मामले में गिरफ्तार किया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी का लंबा आपराथिक इतिहास रहा है और उसने कई संगीन अपराध को अंजाम दिया था.

महेश की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही पुलिस : पुलिस इसकी गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान रही है.साथ ही बताया जाता है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद से लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र सहित चार थाना क्षेत्रों में अपराध में कमी आएगी. वहीं गिरफ्तार बदमाश को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सूत्र बताते हैं कि महेश का नक्सली संगठन के कई हार्डकोर नक्सलियों के साथ भी संबंध रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि "गिरफ्तार अपराधी आधा दर्जन से अधिक मामलों में संलिप्त है. कई बार जेल जा चुका है और एक मामले में फरार चल रहा था जिसे कि गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है".

"गिरफ्तार अपराधी महेश साव पर चार थानों में कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मामलों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट व 307 के मामले में गिरफ्तार किया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है" - अभिषेक कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी, जमुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.