जमुई: बिहार की जमुई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जमुई बंधन बैंक से लूट मामले में दूसरे अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अपराधी के पास से लूटा गया टैब और स्कैनर बरामद किया गया है.
दो बाइक सवार ने की लूट: मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित बंधन बैंक कर्मी नीरज कुमार ने बताया था कि वह प्रखंड के कई गांवों से 67 हजार रुपए का कलेक्शन कर बाइक से सिकंदरा लौट रहा था. इसी बीच उच्च विद्यालय धधौर के खेल मैदान के समीप पुलिया पर दो बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने पीछे से ठोकर मार दी.
हवाई फायरिंग करते हुए भागे थे: उन्होंने बताया था कि बाइक से गिरते ही अपराधी रुपये भरा बैग छीन लिये और हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. बैग में 67 हजार नगद के साथ एक टैब रखा था. वहीं इस संबंध में सिकंदरा थाना में धारा 392 भारतीय दंड संहिता एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.
टीम का किया गया था गठन: पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कांड के त्वरित उद्भेदन एवं सभी संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुई के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. घटना से जुड़े सभी तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया.
पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा: जांच के दौरान मोबाइल, सीसीटीवी एवं स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर अनुसंधान करते हुए 2 अपराधियों की संलिप्तता सामने आई थी. ऐसे में घटना में संलिप्त दूसरे अपराधी रॉकी ठाकुर को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, संलिप्त पहले अपराधी तन्नु यादव को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
अपराधियों का तांडव जारी: बता दें कि बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव जारी है. हालांकि पुलिस इस पर रोकथाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में जमुई पुलिस ने बंधक बैंक कर्मी से लूट मामले में अपराधी को दबोचा है. पुलिस की सफलता के बाद से संबंधित इलाके के लोगों ने चेन की सांस ली है.
इसे भी पढ़े- जमुई में व्यवसायी से दबंगों ने 15 लाख रुपये लूटे, बंधक बना कर की पिटाई