ETV Bharat / state

jamui news: 39 मवेशी लदे 3 ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, 8 तस्कर गिरफ्तार

जमुई के बलुआडीह के समीप से तीन डीसीएम ट्रक से 39 मवेशियों को जब्त किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. पुलिस ने आठ मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में 39 मवेशियों से लदे तीन ट्रक जब्त
जमुई में 39 मवेशियों से लदे तीन ट्रक जब्त
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 9:59 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 11:04 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस ने 39 मवेशी लदे तीन ट्रक को जब्त किया. वहीं आठ मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से तीन ट्रकों में मवेशी लादकर ले जाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशन पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा और मुजफ्फरपुर के आठ तस्करों को दबोचा. फिलहाल सभी मवेशियों को गौशाला में रखा गया है और सभी तस्करों को जमुई जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: जमुई: मवेशी लदे 2 ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार

जमुई में 8 मवेशी तस्कर गिरफ्तार: बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की छापेमारी टीम ने लछुआड़ मोड़ पर वाहन चेकिंग शुरू की. वाहन चेकिंग के क्रम में तीनों ट्रक को यातायात टॉली लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालकों ने टॉली को धक्का मारते हुए भाग निकले. पुलिस की टीम ने सशस्त बल के सहयोग से पीछाकर बलुआडीह के समीप तीनों ट्रक को जब्त करते हुए आठ मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. ट्रकों की जांच गई तो उसमें 23 भैंस, 15 भैंस के बच्चा और एक गाय का बच्चा बरामद किया गया.

पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा और मुजफ्फरपुर के तस्कर गिरफ्तार: गिरफ्तार मवेशी तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिले के वेरी विसनपुर निवासी वकील राय पिता रामदयाल राय, पटना जिले के अथमलगोला थाना के नयाटोला के सिंघेश्वर साव पिता भागवत साह, शेखपुरा जिले के एकसारी बिगहा के शिवशंकर यादव पिता लटन यादव, रोशन कुमार पिता कमलेश यादव, शेखपुरा,राजीव यादव पिता हूरो यादव ग्राम सांपो,थाना चंद्रदीप,वीरेंद्र यादव पिता बमधारी यादव कुदुपुर पटोरी जिला समस्तीपुर, मिठ्ठू यादव पिता फागु यादव, सांपो थाना चंद्रदीप के साथ अनिल राय पिता कामेश्वर राय महमदपुर, जिला मुजफ्फरपुर के रूप में की गई.

"39 मवेशी लदे तीन ट्रक के साथ पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा और मुजफ्फरपुर के 8 तस्कर को गिरफ्तार किया है. सभी मवेशियों को गौशाला में रखा गया है.पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत सभी तस्करों को जमुई जेल भेज दिया गया है." -विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष

जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस ने 39 मवेशी लदे तीन ट्रक को जब्त किया. वहीं आठ मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से तीन ट्रकों में मवेशी लादकर ले जाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशन पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा और मुजफ्फरपुर के आठ तस्करों को दबोचा. फिलहाल सभी मवेशियों को गौशाला में रखा गया है और सभी तस्करों को जमुई जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: जमुई: मवेशी लदे 2 ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार

जमुई में 8 मवेशी तस्कर गिरफ्तार: बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की छापेमारी टीम ने लछुआड़ मोड़ पर वाहन चेकिंग शुरू की. वाहन चेकिंग के क्रम में तीनों ट्रक को यातायात टॉली लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालकों ने टॉली को धक्का मारते हुए भाग निकले. पुलिस की टीम ने सशस्त बल के सहयोग से पीछाकर बलुआडीह के समीप तीनों ट्रक को जब्त करते हुए आठ मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. ट्रकों की जांच गई तो उसमें 23 भैंस, 15 भैंस के बच्चा और एक गाय का बच्चा बरामद किया गया.

पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा और मुजफ्फरपुर के तस्कर गिरफ्तार: गिरफ्तार मवेशी तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिले के वेरी विसनपुर निवासी वकील राय पिता रामदयाल राय, पटना जिले के अथमलगोला थाना के नयाटोला के सिंघेश्वर साव पिता भागवत साह, शेखपुरा जिले के एकसारी बिगहा के शिवशंकर यादव पिता लटन यादव, रोशन कुमार पिता कमलेश यादव, शेखपुरा,राजीव यादव पिता हूरो यादव ग्राम सांपो,थाना चंद्रदीप,वीरेंद्र यादव पिता बमधारी यादव कुदुपुर पटोरी जिला समस्तीपुर, मिठ्ठू यादव पिता फागु यादव, सांपो थाना चंद्रदीप के साथ अनिल राय पिता कामेश्वर राय महमदपुर, जिला मुजफ्फरपुर के रूप में की गई.

"39 मवेशी लदे तीन ट्रक के साथ पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा और मुजफ्फरपुर के 8 तस्कर को गिरफ्तार किया है. सभी मवेशियों को गौशाला में रखा गया है.पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत सभी तस्करों को जमुई जेल भेज दिया गया है." -विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष

Last Updated : Sep 24, 2023, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.