जमुई(झाझा): जिले में एक महिला पर रेलकर्मी के द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिसके विरुद्व में भाकपा माले ने सोमवार को नारगंजो में प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा माले के प्रखंड प्रभारी जयराम तुरी ने बताया कि 5 जूलाई को सुबह पांच बजे नारगंजो की रहने वाली भोथवा देवी एवं निरिया देवी लकड़ी बेचने के लिए अपने घर से जा रही थी.
तभी नारगंजो स्टेशन पर रेलवे में पदस्थापित उमेश कुमार ने भोथवा देवी पर तेजधार हथियार से प्रहार कर दिया, जिससे महिला घायल हो गई. वहीं निरिया देवी जब उसे बचाने गई तो रेलकर्मी ने उसपर भी हमला कर दिया. घायल महिलाओं के शोर मचाने पर जब ग्रामीण एकजुट हुए तो हमलावर बाइक से फरार हो गया.
महिला अपने को महसूस कर रही हैं असुरक्षित
प्रखंड प्रभारी जयराम तुरी ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के राज में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. राज्य में महिला सुरक्षित नहीं है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों थानाक्षेत्र के फोक्सा गांव मे लोचन नैया का हत्यारा भी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग
भाकपा नेता गुलटन पुजहर ने कहा कि प्रखंड मे लगातार अपराधिक घटनाएं बढ रही हैं और प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है. प्रदर्शन में लोगों ने महिला पर हमला करने वाले रेलकर्मी की गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से किया.