ETV Bharat / state

9 पंचायतों के पैक्स चुनाव में 8 चेहरे रिपीट, बोड़वा को मिला नया अध्यक्ष - PACS election 2021

जमुई के झाझा प्रखंड में 9 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य मंगलवार को किया गया. इस बार 9 पंचायतों में 8 उम्मीदवार ने दुबारा पैक्स अध्यक्ष का पदभार अपने पंचायत के लिए संभाला तो बोड़वा में लोगों ने इस बार नए चेहरे को पैक्स अध्यक्ष के रूप में चुना.

बोड़वा को मिला नया चेहरा
बोड़वा को मिला नया चेहरा
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 9:46 PM IST

जमुई (झाझा): सोमवार को झाझा प्रखंड क्षेत्र के 9 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य किया गया. चुनाव की मतगणना को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र को मतगणना केंद्र बनाया गया. जहां चार टेबल पर 9 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अलग-अलग कोटि के सदस्यों के पक्ष में पड़े मतदान की गिनती की गयी.

बोड़वा को मिला नया चेहरा
मतगणना केंद्र पर समय मतगणना का कार्य शुरू कर दिया गया था. हालांकि, इस बार 9 पंचायतो में 8 उम्मीदवार ने दुबारा पैक्स अध्यक्ष का पदभार अपने पंचायत के लिए संभाला तो बोड़वा में लोगों ने इस बार नए चेहरे को पैक्स अध्यक्ष के रूप में चुना.

पढ़ें: ममता से न बनी राजद की बात, वाम मोर्चे के साथ बंगाल चुनाव में उतरने की तैयारी

मतगणना का कार्य हुआ शांतिपूर्ण
बीडीओ दीपेश कुमार ने बताया कि मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण रूप से संपन्न किया गया. उन्होंने पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जारी किए गए. रिजल्ट की जानकारी देते हुये बताया कि बलियाडीह में अरविंद यादव 233 मत, नीतीश कुमार को 174 मत, बैजला में हरि यादव 213 मत, पिंटू यादव को 209 मत,बाराजोर में विजय कुमार मंडल को 671 मत, कपिलदेव मंडल को 96 मत, हथिया में शंकर यादव को 385 मत प्राप्त हुआ है.

जबकि, गिरिधारी यादव को 276 मत, महापुर में प्रेमनाथ यादव को 447 मत, पंकज कुमार को 394 मत, बोड़वा में मुकेश कुमार को 158 मत, दिनेश कुमार को 120 मत, करहरा में राजेश कुमार 227 मत, अंजु कुमारी को 130 मत, करमा में बच्चु यादव को 191 मत, विमली देवी को 106 मत तथा बाराकोला में जिरिया देवी को 204 मत, देवेन्द्र कुमार को 101 मत प्राप्त हुआ.

जमुई (झाझा): सोमवार को झाझा प्रखंड क्षेत्र के 9 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य किया गया. चुनाव की मतगणना को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र को मतगणना केंद्र बनाया गया. जहां चार टेबल पर 9 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अलग-अलग कोटि के सदस्यों के पक्ष में पड़े मतदान की गिनती की गयी.

बोड़वा को मिला नया चेहरा
मतगणना केंद्र पर समय मतगणना का कार्य शुरू कर दिया गया था. हालांकि, इस बार 9 पंचायतो में 8 उम्मीदवार ने दुबारा पैक्स अध्यक्ष का पदभार अपने पंचायत के लिए संभाला तो बोड़वा में लोगों ने इस बार नए चेहरे को पैक्स अध्यक्ष के रूप में चुना.

पढ़ें: ममता से न बनी राजद की बात, वाम मोर्चे के साथ बंगाल चुनाव में उतरने की तैयारी

मतगणना का कार्य हुआ शांतिपूर्ण
बीडीओ दीपेश कुमार ने बताया कि मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण रूप से संपन्न किया गया. उन्होंने पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जारी किए गए. रिजल्ट की जानकारी देते हुये बताया कि बलियाडीह में अरविंद यादव 233 मत, नीतीश कुमार को 174 मत, बैजला में हरि यादव 213 मत, पिंटू यादव को 209 मत,बाराजोर में विजय कुमार मंडल को 671 मत, कपिलदेव मंडल को 96 मत, हथिया में शंकर यादव को 385 मत प्राप्त हुआ है.

जबकि, गिरिधारी यादव को 276 मत, महापुर में प्रेमनाथ यादव को 447 मत, पंकज कुमार को 394 मत, बोड़वा में मुकेश कुमार को 158 मत, दिनेश कुमार को 120 मत, करहरा में राजेश कुमार 227 मत, अंजु कुमारी को 130 मत, करमा में बच्चु यादव को 191 मत, विमली देवी को 106 मत तथा बाराकोला में जिरिया देवी को 204 मत, देवेन्द्र कुमार को 101 मत प्राप्त हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.