जमुई(झाझा): कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए बिहार में 16 अगस्त तक लाॅकडाउन लगा गया है. लॉकडाउन के कारण अति आवश्यक सेवा देने वाली दुकान ही खुली नजर आ रही हैं. बाजार बंद के कारण इस बार राखी की सभी दुकाने बंद पड़ी हुई हैं. वहीं एक दो दुकान पर पिछले वर्ष के बचे राखी को लोग बेच रहे हैं, ताकि कुछ पैसा कमाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें.
दिनभर में आ रहे हैं तीन से चार ग्राहक
दुकानदारों का कहना है कि दिनभर में तीन से चार ग्राहक ही आ रहे हैं और जो भी ग्राहक आ रहे हैं उनसे दूरी बनाकर ही राखी बेच रहे हैं. इस बार मार्च माह के बाद आने वाले सभी पर्व त्योहार पर कोरोना का असर देखने को मिल रहा है, जिसमें भाई बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन भी शामिल हुआ है.
ऑनलाइन मंगवा ली गई है राखी
पिछले वर्ष झाझा बाजार के स्थायी, अस्थायी दुकानों में आकर्षकयुक्त राखी बिका था. वहीं इस बार लाॅकडाउन के कारण सभी दुकाने बंद होने से राखी का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. कई बहनों ने ऑनलाइन राखी मंगवा लिया है और रक्षाबंधन पर अपने भाई के कलाई पर राखी बांधेगी.