जमुई: देश के 116 जिलों में एक साथ बिहार के जमुई में भी कोरोना वैक्सीन ड्राई रन की शुरुआत की गई है. बिहार के जमुई में 3 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 25-25 की संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई.
टीकाकरण अभियान सिविल सर्जन को दी गई जिम्मेदारी
इस टीकाकरण अभियान की जिम्मेवारी स्टेट हेल्थ सोसाइटी के कार्यकारिणी निदेशक द्वारा सिविल सर्जन डॉ.विजयेंद्र सत्यार्थी को दी गई है. जिसको लेकर जिले के 3 केंद्रों में शनिवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल विद्यालय महाराजगंज में टीकाकरण अभियान को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया. इसके साथ किस तरीके से वैक्सीनेशन किया जाना है उसको लेकर मॉक ड्रिल किया गया.
'कोरोना वैक्सीन ड्राई रन को लेकर राजकीय बुनियादी विद्यालय में केंद्र बनाया गया, जबकि दूसरा केंद्र कचहरी चौकी स्थित हाई स्कूल और तीसरा केंद्र ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल महिसोडी में बनाया गया. जहां पर 25-25 की संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों को तैनाती की गई है. केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों को किस तरह से वैक्सीन देना है इसको लेकर उसकी मॉक ड्रिल किया गया.'- सिविल सर्जन, डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी
वैक्सीन लेने के बाद 30 मिनट तक केंद्र में रहना होगा
वैक्सीनेशन के दौरान मानव शरीर में किस तरीके से इसका असर पड़ता है, उन्हें वैक्सीन देने के बाद 30 मिनट तक केंद्र में ही रखा जाना है. साथ ही उस पर क्या प्रभाव पड़ रहा है. इन सभी बिंदुओं पर खासा ध्यान रखा जाएगा. साथ ही उन्हें एक मोबाइल नंबर दिया जाएगा ताकि घर जाने के बाद भी उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या होती है, तो वह डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं.