जमुई(सोनो बाजार): जमुई थाना क्षेत्र के सोनो बाजार के एक 70 वर्षीय व्यवसाई की शुक्रवार की रात अचानक मौत हो गई. मृतक व्यवसाई बीते कुछ दिनों से बीमार था. परिजनों का कहना है कि उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई पड़ रहे थे.
परिजनों ने बताया कि व्यापारी बुखार, सर्दी और खांसी से ग्रसित था. शुक्रवार को अचानक उसे कमजोरी और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत हुई. इसके बाद उन्हें जमुई के एक डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल जाकर कोरोना जांच करवाने की सलाह दी. उस दिन रात में अचानक उसकी मौत हो गई.
कोरोना जांच की कर रहे मांग
कोरोना संदिग्ध व्यवसाई की मौत के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को दी और मृतक की कोरोना जांच की मांग की. लेकिन 12 घंटे से अधिक हो जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंत में परिजनों ने इसे प्रशासन की लापरवाही मानते हुए संक्रमण के खतरे के बीच शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
भय के साए में जी रहे स्थानीय
परिजनों ने बताया कि मौत के बाद आसपास के लोगों में संक्रमण की आशंका बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग, सीओ, थानाध्यक्ष से जांच और मदद की गुहार लगाई गई. लेकिन सभी ने टालमटोल का रवैया अपनाया. फिर लोगों के प्रयास से स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम से एक पीपीई किट उपलब्ध हुआ. इसके बाद किट को पहनकर मृतक के शव को प्लास्टिक के थैले में बंद किया गया. इस लापरवाही के बाद आसपास के लोग भी सशंकित हैं.