जमुई(झाझा): जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है. रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर लोगों जागरूक कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का खौफ: पति और बेटों ने महिला के शव को गाड़ी में छोड़ा, मुस्लिमों ने दिया अर्थी को कंधा
झाझा में लोग बिना मास्क के बेरोक-टोक इधर-उधर घूम रहे हैं. यहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने वाला कोई नहीं है. बाजार में भी भीड़ उमड़ रही है. यहां तक की दुकानदार भी मास्क नहीं लगा रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.
बिहार खुदरा बिक्रेता महासंघ के अध्यक्ष इंद्रदेव केशरी और सचिव दयाशंकर बरनवाल सहित अन्य कई लोगों ने स्थानीय अधिकारी से डीएम से मांग की है कि टीम बनाकर झाझा में प्रतिदिन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाए. ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके.