ETV Bharat / state

जमुई: NDA प्रत्याशी श्रेयसी सिंह किया रोड शो, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

आगामी चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसै-वैसे चुनाव प्रचार भी तेज हो रहा है. जमुई में एनडीए प्रत्याशी श्रेयसी सिंह का रोड शो आयोजित हुआ.

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 6:26 PM IST

जमुई
जमुई

जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रदेश में तैयारियां तेज हो गई है. जमुई विधानसभा सीट से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. एनडीए की ओर से श्रेयसी सिंह बीजेपी प्रत्याशी हैं. रालोसपा से अजय प्रताप, आरजेडी से विजय प्रकाश और जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) से शमशाद आलम ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है.

कोरोना काल में पहली बार चुनाव होने जा रहा है. इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है. लेकिन एनडीए उम्मीदवार श्रेयसी सिंह के रोड शो में कोरोना के नियमों की अनदेखी देखने को मिली. लोगों ने बैगर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. ऐसे में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
रोड शो जिलाधिकारी आवास के बगल से शहर के कचहरी चौक, महाराजगंज, अटल बिहारी चौक, थाना चौक, जमुई बाजार, बुधमन तलाव, महिसौड़ी चौक आदि जगहों से गुजरा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते दिखाई दिए. रोड शो के शिल्पा विवाह भवन पहुंचते ही जाम की स्थिति हो गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं, नेताओं के चेहरे पर मास्क नहीं दिखा. साथ ही भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर पाई.

पहले चरण में होना है चुनाव
बता दें कि आगामी 28 अक्टूबर को पहले चरण में जमुई की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. जिसमें सिकंदरा 240, जमुई 241, झाझा 242, चकाई 243 शामिल है. ऐसे में प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं. कुछ दिनों पहले एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया था. जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रदेश में तैयारियां तेज हो गई है. जमुई विधानसभा सीट से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. एनडीए की ओर से श्रेयसी सिंह बीजेपी प्रत्याशी हैं. रालोसपा से अजय प्रताप, आरजेडी से विजय प्रकाश और जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) से शमशाद आलम ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है.

कोरोना काल में पहली बार चुनाव होने जा रहा है. इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है. लेकिन एनडीए उम्मीदवार श्रेयसी सिंह के रोड शो में कोरोना के नियमों की अनदेखी देखने को मिली. लोगों ने बैगर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. ऐसे में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
रोड शो जिलाधिकारी आवास के बगल से शहर के कचहरी चौक, महाराजगंज, अटल बिहारी चौक, थाना चौक, जमुई बाजार, बुधमन तलाव, महिसौड़ी चौक आदि जगहों से गुजरा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते दिखाई दिए. रोड शो के शिल्पा विवाह भवन पहुंचते ही जाम की स्थिति हो गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं, नेताओं के चेहरे पर मास्क नहीं दिखा. साथ ही भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर पाई.

पहले चरण में होना है चुनाव
बता दें कि आगामी 28 अक्टूबर को पहले चरण में जमुई की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. जिसमें सिकंदरा 240, जमुई 241, झाझा 242, चकाई 243 शामिल है. ऐसे में प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं. कुछ दिनों पहले एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया था. जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.