जमुई: जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में शनिवार को एबीवीपी के कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष राणा ने सिकंदरा के विधायक सुधीर कुमार पर केस दर्ज किया है. उनका आरोप है कि कांग्रेस विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने सोशल मीडिया पर उनसे अभद्र व्यवहार किया है. साथ ही विधायक संतोष के घर में घुसकर उनसे धमकी भरे लहजे में बात भी किया है.
टिक-टॉक को लेकर हुई विधायक की बहस
दरअसल, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक सुधीर कुमार का टिक-टॉक पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को देखकर एबीवीपी के सदस्य संतोष राणा ने एक कमेंट दिया था. इसके बाद ही ये मामला बढ़ गया. वहीं संतोष राणा ने कहा कि जब मैनें ये वायरल वीडियो देखा तो मुझे लगा की एक विधायक जन प्रतिनिधि को इस प्रकार का वीडियो वायरल करना शोभा नहीं देता. मैनें उनके सोशल साइट पर एक छोटी सी राय दी. लेकिन उन्होंने उसको अपने सम्मान पर ले लिया. उन्होंने सोशल साइट पर ही मुझसे गाली- गौलोज करना शुरु कर दिया. हद तो तब हो गई जब वो अपने साथ 4-5 लोगों को लाकर मेरे घर में घुस गए. मैंने उनके खिलाफ केस करना चाहा लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नही किया.
विधायक के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज
संतोष के वकील चंदन ने बताया कि पीड़ित ने सिकंदरा के वर्तमान विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी के ऊपर आरोप लगाया है. ये आईटी एक्ट के तहत अपराध है. उनके खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दायर हुआ है. इसमें आईपीसी की धारा 341, 323, 30, 380, 379, 385, 386 और 66 ( ए ) शामिल है.