ETV Bharat / state

जमुईः सोमवार तक हड़ताल पर जाने का सफाई कर्मियों ने किया ऐलान - beating cleaning workers

जमुई में नगर परिषद के सफाई कर्मी के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में सफाईकर्मियों ने सोमवार तक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. सफाई कर्मियों ने मांग है कि आरोपी की गिरफ्तारी की जाए और घायल को मुआवजा मिले.

सफाई कर्मी
सफाई कर्मी
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 8:48 AM IST

जमुईः नगर परिषद क्षेत्र सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट के विरोध में सोमवार तक सफाई कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. दरअसल, शुक्रवार को शिवनडीह मोहल्ले में बसफोड़ टोले में सफाई कर रहे सफाई कर्मी कपिल मलिक के साथ मारपीट की गयी थी. इस मामलें में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर सफाईकर्मियों ने सोमवार तक हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

सफाईकर्मी के साथ हुई थी मारपीट

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के शिवनडीह मोहल्ले के बसफोड़ टोले में सफाई कर रहे, सफाई कर्मी कपिल मलिक को बबलू चौधरी नाम के युवक शराब के नशे में धुत होकर मारपीट किया था, जिसमें पीड़ित सफाई कर्मी घायल हो गया था. घटना की जानकारी होने पर नगर परिषद के तमाम सफाई कर्मियों ने इसके विरोध में कामकाज को ठप कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सदर थाने का घेराव किया था. लेकिन, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सफाईकर्मियों ने सोमवार तक हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है.

सफाई कर्मी
सफाई कर्मी

ये भी पढ़ें- सड़क पर पड़े 500 रुपये के लिए हुई जमकर मारपीट, काफी देर चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

कानूनी कार्रवाई की मांग

वहीं इस संबंध में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जमुई के सचिव पिंकू हरिजन का कहना है कि शनिवार को संघ के अध्यक्ष बंगाली बेहतर सहित सफाई कर्मियों की टीम पदाधिकारी से मिलकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और घायल को उचित मुआवजा देने की मांग की है. अभी सोमवार तक सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. सोमवार को प्रदेश यूनियन के नेता पहुंचेंगे उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.

जमुईः नगर परिषद क्षेत्र सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट के विरोध में सोमवार तक सफाई कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. दरअसल, शुक्रवार को शिवनडीह मोहल्ले में बसफोड़ टोले में सफाई कर रहे सफाई कर्मी कपिल मलिक के साथ मारपीट की गयी थी. इस मामलें में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर सफाईकर्मियों ने सोमवार तक हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

सफाईकर्मी के साथ हुई थी मारपीट

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के शिवनडीह मोहल्ले के बसफोड़ टोले में सफाई कर रहे, सफाई कर्मी कपिल मलिक को बबलू चौधरी नाम के युवक शराब के नशे में धुत होकर मारपीट किया था, जिसमें पीड़ित सफाई कर्मी घायल हो गया था. घटना की जानकारी होने पर नगर परिषद के तमाम सफाई कर्मियों ने इसके विरोध में कामकाज को ठप कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सदर थाने का घेराव किया था. लेकिन, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सफाईकर्मियों ने सोमवार तक हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है.

सफाई कर्मी
सफाई कर्मी

ये भी पढ़ें- सड़क पर पड़े 500 रुपये के लिए हुई जमकर मारपीट, काफी देर चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

कानूनी कार्रवाई की मांग

वहीं इस संबंध में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जमुई के सचिव पिंकू हरिजन का कहना है कि शनिवार को संघ के अध्यक्ष बंगाली बेहतर सहित सफाई कर्मियों की टीम पदाधिकारी से मिलकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और घायल को उचित मुआवजा देने की मांग की है. अभी सोमवार तक सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. सोमवार को प्रदेश यूनियन के नेता पहुंचेंगे उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.