ETV Bharat / state

महादलित समाज को वोट डालने से रोकने के विरोध में दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी, कई घायल

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 10:52 PM IST

बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Biha) के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ. मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पहले चरण में 59.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. जमुई नगर परिषद चुनाव के दौरान वार्ड संख्या 26 बूथ संख्या तीन और चार प्राथमिक मखतब में महादलित समाज के लोगों को कथित रूप से मतदान करने से रोकने का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई.

दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी
दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी
जमुई में वोट डालने को लेकर दो पक्षों में झड़प.

जमुईः नगर परिषद चुनाव के दौरान वार्ड संख्या 26 बूथ संख्या तीन और चार प्राथमिक मखतब में महादलित समाज के लोगों को कथित रूप से मतदान करने से रोकने का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 स्थित प्राथमिकता मखतब में बूथ संख्या 3 और 4 पर महा दलित समाज के लोग मतदान करने पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ेंः बिहार निकाय चुनावः पहले चरण में बूथ पर मारपीट के 30 मामले, 128 गिरफ्तार.. 59.62% मतदान

पुलिस गश्त कर रही थीः वहां मौजूद दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा उसे मतदान से वंचित रखने की कोशिश की जा रही थी. जिसका विरोध करने पर दबंगों द्वारा रोड़ेबाजी शुरू कर दी गई. दोनों ओर से जमकर हुए रोड़ेबाजी में एक पक्ष से राहुल कुमार, अंकित कुमार, धीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार घायल हो गये. जबकि दूसरे पक्ष से भी आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना की जानकारी के बाद झाझा एसडीपीओ तथा टाउन थानाध्यक्ष राजीव तिवारी मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. बता दें कि नगर परिषद चुनाव को लेकर रविवार को मतदान किया जा रहा था. घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस लगातार उस इलाके में गश्त करते देखी गई.

कुल 5260530 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोगः राज्य के 37 जिलों के 156 नगरपालिकाओं के 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत में सुबह 7:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक (गया जिला के इमामगंज नगर पंचायत में शाम 03:00 बजे तक) मतदान किया गया. प्रथम चरण में कुल 5260530 मतदाता, जिसमें 2759000 पुरुष और 2501369 महिला मतदाताओं के साथ 161 अन्य मतदाता शामिल थें. प्रथम चरण में पदों की कुल संख्या 3658 है. इसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 3346 पद, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद और मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद निर्धारित हैं.

जमुई में वोट डालने को लेकर दो पक्षों में झड़प.

जमुईः नगर परिषद चुनाव के दौरान वार्ड संख्या 26 बूथ संख्या तीन और चार प्राथमिक मखतब में महादलित समाज के लोगों को कथित रूप से मतदान करने से रोकने का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 स्थित प्राथमिकता मखतब में बूथ संख्या 3 और 4 पर महा दलित समाज के लोग मतदान करने पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ेंः बिहार निकाय चुनावः पहले चरण में बूथ पर मारपीट के 30 मामले, 128 गिरफ्तार.. 59.62% मतदान

पुलिस गश्त कर रही थीः वहां मौजूद दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा उसे मतदान से वंचित रखने की कोशिश की जा रही थी. जिसका विरोध करने पर दबंगों द्वारा रोड़ेबाजी शुरू कर दी गई. दोनों ओर से जमकर हुए रोड़ेबाजी में एक पक्ष से राहुल कुमार, अंकित कुमार, धीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार घायल हो गये. जबकि दूसरे पक्ष से भी आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना की जानकारी के बाद झाझा एसडीपीओ तथा टाउन थानाध्यक्ष राजीव तिवारी मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. बता दें कि नगर परिषद चुनाव को लेकर रविवार को मतदान किया जा रहा था. घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस लगातार उस इलाके में गश्त करते देखी गई.

कुल 5260530 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोगः राज्य के 37 जिलों के 156 नगरपालिकाओं के 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत में सुबह 7:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक (गया जिला के इमामगंज नगर पंचायत में शाम 03:00 बजे तक) मतदान किया गया. प्रथम चरण में कुल 5260530 मतदाता, जिसमें 2759000 पुरुष और 2501369 महिला मतदाताओं के साथ 161 अन्य मतदाता शामिल थें. प्रथम चरण में पदों की कुल संख्या 3658 है. इसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 3346 पद, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद और मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद निर्धारित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.