ETV Bharat / state

Jamui News: ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी.. कई लोग घायल - जमुई न्यूज

जमुई में ताजिया जुलूस में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी हुई है. इस झड़प में कई लोग घायल हुए हैं. वहीं एसडीपीओ के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर माहौल को शांत कराया.

जमुई में ताजिया जुलूस के दौरान झड़प
जमुई में ताजिया जुलूस के दौरान झड़प
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 10:40 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई है. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया में सोमवार की शाम ताजिया जुलूस के विवाद और वर्चस्व को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर जमकर रोड़ेबाजी की. एक-दूसरे पर कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल भी फेंका.

ये भी पढ़ें: Muharram 2023: गया में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, दारोगा घायल, स्थिति नियंत्रण में

एक ही समुदाय के दो पक्षों में झड़प: रोड़ेबाजी के बाद महादेव सिमरिया में सड़कों पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. वहीं रोड़ेबाजी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक श्रीकांत कुमार, सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार, लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह, अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, मकसूद खान सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया.

ईंट-पत्थर से पटी सड़क: करीब आधे घंटे तक महादेव सिमरिया मस्जिद के पास इलाका रणक्षेत्र जैसा बना रहा. वहीं सड़कें ईंट-पत्थर और टूटे शीशे से पट गई. सड़क पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल का टूटा शीशा बिखरे होने के कारण लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही थी. वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

"ताजिया जुलूस एवं वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में रोड़ेबाजी हुई है. दोनों पक्ष के उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. रोड़ेबाजी में कितने लोग घायल हुए हैं, फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जांच की जा रही है"- डॉ. राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई

ताजिया विसर्जन के दौरान तनाव: आपको बताएं कि मुहर्रम के मौके पर भी ताजिया विसर्जन को लेकर शनिवार की शाम महादेव सिमरिया व रौशनडीह के लोगों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी के बावजूद दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी. जिसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था. दोनों पक्षों के बीच का तनाव सोमवार को एक बार फिर भड़क गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षो के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले.

जमुई: बिहार के जमुई में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई है. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया में सोमवार की शाम ताजिया जुलूस के विवाद और वर्चस्व को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर जमकर रोड़ेबाजी की. एक-दूसरे पर कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल भी फेंका.

ये भी पढ़ें: Muharram 2023: गया में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, दारोगा घायल, स्थिति नियंत्रण में

एक ही समुदाय के दो पक्षों में झड़प: रोड़ेबाजी के बाद महादेव सिमरिया में सड़कों पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. वहीं रोड़ेबाजी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक श्रीकांत कुमार, सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार, लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह, अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, मकसूद खान सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया.

ईंट-पत्थर से पटी सड़क: करीब आधे घंटे तक महादेव सिमरिया मस्जिद के पास इलाका रणक्षेत्र जैसा बना रहा. वहीं सड़कें ईंट-पत्थर और टूटे शीशे से पट गई. सड़क पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल का टूटा शीशा बिखरे होने के कारण लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही थी. वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

"ताजिया जुलूस एवं वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में रोड़ेबाजी हुई है. दोनों पक्ष के उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. रोड़ेबाजी में कितने लोग घायल हुए हैं, फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जांच की जा रही है"- डॉ. राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई

ताजिया विसर्जन के दौरान तनाव: आपको बताएं कि मुहर्रम के मौके पर भी ताजिया विसर्जन को लेकर शनिवार की शाम महादेव सिमरिया व रौशनडीह के लोगों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी के बावजूद दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी. जिसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था. दोनों पक्षों के बीच का तनाव सोमवार को एक बार फिर भड़क गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षो के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.