जमुई: जिले में सांसद चिराग पासवान एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नये एमवी एक्ट को लेकर भी बयान दिया. वहीं, बिहार में एनडीए की तरफ से नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे. इसमें लोजपा को कोई संदेह नहीं है.
चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ही बिहार को जंगल राज से बाहर निकाले थे. हाल ही में प्रदेश में कुछ घटनाएं घटी हैं. इसके साथ जमुई में भी कुछ आपराधिक घटनाएं घटी हैं. इसको लेकर सीएम को भी संज्ञान में दिया हूं. मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है जल्द ही स्थिति को नियंत्रण कर लेंगे.
लोगों की सुरक्षा के लिए हैं कड़े प्रावधान
इसके साथ ही चिराग पासवान ने नये मोटर वाहन एक्ट को लेकर कहा कि इसके लागू होने के बाद निश्चित ही लोगों में डर आया है. यह कानून लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाया गया है. इसको लेकर नितिन गडकरी ने भी कहा कि यह राजस्व बढ़ाने के लिए फैसला नहीं लिया गया है. लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें. इसलिए भारी जुर्माना का प्रावधान लगाया गया है.
![जमुई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-01-jamui-ko-nambar-one-bnana-lakch-chirag-10008_14092019152215_1409f_1568454735_634.jpg)
भगवान से बड़ा है शिक्षकों का दर्जा
कार्यक्रम के दौरान चिराग ने कहा कि शिक्षक का दर्जा भगवान से भी बड़ा होता है. शिक्षा के महत्व को पूरी तरह से समझता हूं. ऐसे समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है जहां शिक्षक न हों. वहीं, सांसद चिराग पासवान शहर के शगुन वाटिका में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे.