ETV Bharat / state

LJP सांसद का बयान- 'समय आएगा तो CM पद के दावेदार भी होंगे चिराग पासवान'

जमुई के सिकंदरा में मां नेतुला के दर्शन करने पहुंचे लोजपा सांसद चंदन सिंह ने कहा कि समय आएगा तो चिराग पासवान मुख्यमंत्री पद के दावेदार जरूर होंगे .

jamui
jamui
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 10:46 PM IST

जमुई: जिले के सिकंदरा विधायक सभा क्षेत्र स्थित मां नेतुला मंदिर में माता के दर्शन के लिए नवादा से लोजपा सांसद चंदन सिंह और सूरजभान सिंह पहुंचे. बाद में उन्होंने मीडियाकर्मियों के कुछ सवालों का जवाब दिया. एक सवाल के जबाब में सांसद चंदन सिंह ने कहा कि समय आने पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी होंगे.

नवादा सांसद ने कहा कि लोजपा का वोट बैंक देखिए. लोगों में लोकप्रियता और युवाओं में जो जोश देखिए. मुख्यमंत्री का ख्वाब देखना कोई बुरी चीज नहीं है. वहीं मौके पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लोजपा नेता सूरजभान सिंह ने एक सवाल के जबाब में कहा कि जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव में भनक भी नहीं लगी कि कहां से कौन चुनाव लड़ेगा. उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी भनक नहीं लगेगी.

देखें रिपोर्ट

एनडीए गठबंधन पर नहीं आएगी कोई आंच
उन्होंने कहा कि लोजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान , गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ बैठेंगे तो एक साथ सब क्लियर हो जाएगा. एक अन्य सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि 53-54 तो छोड़िए 154 सीट भी अगर राजद देगा तो भी उसके साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए पर कोई आंच नहीं आएगी, समय रहते सब ठीक हो जाएगा.

जमुई: जिले के सिकंदरा विधायक सभा क्षेत्र स्थित मां नेतुला मंदिर में माता के दर्शन के लिए नवादा से लोजपा सांसद चंदन सिंह और सूरजभान सिंह पहुंचे. बाद में उन्होंने मीडियाकर्मियों के कुछ सवालों का जवाब दिया. एक सवाल के जबाब में सांसद चंदन सिंह ने कहा कि समय आने पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी होंगे.

नवादा सांसद ने कहा कि लोजपा का वोट बैंक देखिए. लोगों में लोकप्रियता और युवाओं में जो जोश देखिए. मुख्यमंत्री का ख्वाब देखना कोई बुरी चीज नहीं है. वहीं मौके पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लोजपा नेता सूरजभान सिंह ने एक सवाल के जबाब में कहा कि जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव में भनक भी नहीं लगी कि कहां से कौन चुनाव लड़ेगा. उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी भनक नहीं लगेगी.

देखें रिपोर्ट

एनडीए गठबंधन पर नहीं आएगी कोई आंच
उन्होंने कहा कि लोजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान , गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ बैठेंगे तो एक साथ सब क्लियर हो जाएगा. एक अन्य सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि 53-54 तो छोड़िए 154 सीट भी अगर राजद देगा तो भी उसके साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए पर कोई आंच नहीं आएगी, समय रहते सब ठीक हो जाएगा.

Last Updated : Jul 12, 2020, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.