जमुई : बिहार के जमुई में मिट्टी (Outrage over child death in Jamui) का धसान गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है. राजीव कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा प्रतापपुर गांव में सड़क निर्माण कराया जा रहा है. जिसको लेकर उनके कर्मचारियों द्वारा कुछ दिन पहले सड़क बराबर करने के लिए सड़क किनारे मिट्टी को जेसीबी से काट दिया गया था. जिसमें रविवार की दोपहर अंकित दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ खेलने गया था. जब वह अकेले गड्ढे में उतर कर मिट्टी निकाल रहा था. तभी मिट्टी का धसान उसके ऊपर गिर गया. जिसमें दबने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी मंगू यादव का 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : जमुई में दहेज नहीं देने पर महिला की हत्या, ससुराल वालों पर मारने का आरोप
स्थानीय लोगों में आक्रोश : घटना की जानकारी उसके साथ खेल रहे दो छोटे-छोटे बच्चे परिजनों को जा कर दी. तब परिजन पहुंचे और मिट्टी से दबे अंकित को बाहर निकाल सदर अस्पताल लाया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दियाघटना के बाद सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारियों के प्रति स्थानीय लोगों को आक्रोशित देखा गया. घटना के बाद परिजन के बयान पर टाउन थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्जकर पूरे मामले की जांच कर रही है.
"सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा जेसीबी से गड्ढा कर दिया गया. जिस कारण यह घटना घटी है. यदि इस गड्ढे को नहीं भरा गया तो आगे भी इस तरह की घटना हो सकती है. उन लोगों ने सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि घटना के बाद परिजन के बयान पर टाउन थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्जकर पूरे मामले की जांच कर रही है." -प्रकाश यादव, परिजन