ETV Bharat / state

जमुई: CM नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सामुदायिक किचन का लिया जायजा - सामुदायिक किचन का जायजा

लॉकडाउन के दौरान संचालित सामुदायिक किचन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. साथ ही आवश्यक निर्देश दिए.

सामुदायिक किचन का जायजा
सामुदायिक किचन का जायजा
author img

By

Published : May 17, 2021, 7:32 PM IST

जमुई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के झाझा बस स्टैंड के समीप चलाए जा रहे सामुदायिक किचन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया. सीएम ने अवस्थित शुक्रदास भवन और झाझा में संचालित सामुदायिक किचन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अवलोकन किया. साथ ही वहां भोजन ग्रहण कर रहे जरूरतमंदों से संवाद स्थापित कर आवश्यक जानकारी ली. लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री से यहां की व्यवस्था दुरुस्त रहने की बात कही.

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमितों के इलाज में न हो कोताही, सरकार राशि नहीं होने देगी कम: CM नीतीश कुमार

गरीबों को खिलाया जा रहा भोजन
सीएम नीतीश कुमार ने लाभुकों के कथन से गदगद होकर कहा कि सामुदायिक किचन में भाव के साथ भोजन परोसें और जरूरतमंदों की भूख को शांत करें. उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के सौजन्य से संचालित सामुदायिक किचन की चर्चा करते हुए कहा कि निर्धन, निःसहाय, निराश्रित समेत तमाम जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में दो समय का भोजन मुहैया कराने के लिए इसका प्रबंध किया गया है.

स्वच्छता को लेकर निर्देश जारी
नीतीश कुमार ने सामुदायिक किचन में बिजली, पेयजल, स्वच्छता, हैंडवास, सैनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता कराने की बात कही. इसके साथ ही सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षा मानकों का अनुपालन किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि यहां विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कारगर प्रयास किए जाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: 18 निगम अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम ने की बैठक, 10 मई तक सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई के आदेश

गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले आदेश तक सामुदायिक किचन का संचालन किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि जरूरतमंद लोग बेझिझक आकर भोजन करें. उन्होंने सामुदायिक किचन के सफल संचालन पर संतोष जताया. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मौके पर मुख्यमंत्री को जमुई और झाझा प्रखंड में संचालित सामुदायिक किचन की जानकारी देते हुए कहा कि वहां स्वच्छता, भोजन की व्यवस्था, सामाजिक दूरी समेत गाइडलाइंस में वर्णित विंदुओं का हर संभव अनुपालन किया जा रहा है.

जमुई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के झाझा बस स्टैंड के समीप चलाए जा रहे सामुदायिक किचन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया. सीएम ने अवस्थित शुक्रदास भवन और झाझा में संचालित सामुदायिक किचन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अवलोकन किया. साथ ही वहां भोजन ग्रहण कर रहे जरूरतमंदों से संवाद स्थापित कर आवश्यक जानकारी ली. लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री से यहां की व्यवस्था दुरुस्त रहने की बात कही.

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमितों के इलाज में न हो कोताही, सरकार राशि नहीं होने देगी कम: CM नीतीश कुमार

गरीबों को खिलाया जा रहा भोजन
सीएम नीतीश कुमार ने लाभुकों के कथन से गदगद होकर कहा कि सामुदायिक किचन में भाव के साथ भोजन परोसें और जरूरतमंदों की भूख को शांत करें. उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के सौजन्य से संचालित सामुदायिक किचन की चर्चा करते हुए कहा कि निर्धन, निःसहाय, निराश्रित समेत तमाम जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में दो समय का भोजन मुहैया कराने के लिए इसका प्रबंध किया गया है.

स्वच्छता को लेकर निर्देश जारी
नीतीश कुमार ने सामुदायिक किचन में बिजली, पेयजल, स्वच्छता, हैंडवास, सैनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता कराने की बात कही. इसके साथ ही सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षा मानकों का अनुपालन किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि यहां विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कारगर प्रयास किए जाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: 18 निगम अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम ने की बैठक, 10 मई तक सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई के आदेश

गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले आदेश तक सामुदायिक किचन का संचालन किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि जरूरतमंद लोग बेझिझक आकर भोजन करें. उन्होंने सामुदायिक किचन के सफल संचालन पर संतोष जताया. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मौके पर मुख्यमंत्री को जमुई और झाझा प्रखंड में संचालित सामुदायिक किचन की जानकारी देते हुए कहा कि वहां स्वच्छता, भोजन की व्यवस्था, सामाजिक दूरी समेत गाइडलाइंस में वर्णित विंदुओं का हर संभव अनुपालन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.