जमुई: जिले में बेखौफ अपराधियों ने लखीसराय मुख्य मार्ग पर एक व्यवसायी की मंगलवार की रात को गला रेतकर हत्या कर दी. व्यवसायी टुनटुन साह नवीनगर में ग्रामीण बैंक के पास कपड़ा का दुकान चलाता था. इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
हत्या की खबर आग की तरह फैल गयी
परिवार के लोगों ने बताया कि टुनटुन रात के करीब 7 बजे किसी काम से लखीसराय जाने की बात कह कर घर से चला था. सवेरे उसकी हत्या की खबर घरवालों को मिली. हत्या की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. पूरा गांव गम में डूबा हुआ है. मृतक की लाश जमुई लखीसराय मार्ग के सताइन स्कूल के पास मिली है.
सीआरपीएफ भी धटना स्थल पर पहुंची
लोगों ने मृतक की लाश को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया . लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश दिखा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी कार्रवाई में लगी हुई है. वहीं, पुलिस जाम हटवाने अथक प्रयास कर रही है. लेकिन ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं है. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण डीआईजी मनु महराज को मौके पर बुलाने की बात कह रहे हैं. पुलिस के साथ सीआरपीएफ भी धटना स्थल पर पहुंच चुकी है. खोजी कुत्ते की भी मदद ली जा रही है.
![jamui](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jamui-03-apradhi-bekhof-bardat-ko-anjam-de-rhe-he-10008_06112019140818_0611f_1573029498_1023.jpg)